Sapna Choudhary Dance : स्टेज पर डांस के दौरान सपना ने आंखों से किये इशारे, देख फैंस हैरान
HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का जलवा है। सपना चौधरी के डांस के जलवे देश से लेकर विदेशों तक है। उनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे।
सपना चौधरी के डांस में काफी करारापन दिखाई देता है। सपना चौधरी स्टेज पर अलग अलग अंदाज में डांस करती हैं फैंस उनकी अदाओं को देख दीवाने हो उठते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस (Sapna Choudhary Dance Video) वीडियो छाया हुआ है।
सपना चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ किया डांस -
सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने (Sapna Choudhary dance video) पर मटक मटक कर डांस किया है। सपना ने स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ ठुमके लगाए हैं उनके एनर्जेटिक डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है।
सपना चौधरी का डांस लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया है कि वह उनपर नोटों की बारिश कर रहे हैं। सपना ने गाने की धून पर प्यारे प्यारे एक्सप्रेशन दिए हैं।
फैंस ने बजाई सीटियां
सपना चौधरी के डांस के दौरान काफी नए नए स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं। सपना चौधरी ने धुंआधार ठुमके लगाए हैं। टाइट फिटिंग के सूट में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पब्लिक के साथ कनेक्ट करते हुए डांस किया है। पब्लिक उनके डांस (Sapna ka dance) को देखकर हुटिंग कर रही है। हुटिंग करते हुए पब्लिक नाच भी रही है।
स्टेज पर सपना चौधरी ने आंखों से किये इशारे -
हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) तेरी आँखां का यो काजल गाने पर सपना चौधरी ने कमाल का डांस किया है। सपना ने स्टेज से फैंस की आंखों से इशारे किए हैं। उनकी किलर स्माइल को देख फैंस दीवाने हो उठे हैं। सपना चौधरी पब्लिक के लिए पूरा पैसा वसूल परफोर्मेंस दे रही है। लोगों को उनका डांस इतना पसंद आया है कि सपना पर नोटों की बारिश कर दी है।