Sapna Choudhary Dance : बोल तेरे मीठे-मीठे पर सपना चौधरी ने छेड़ दिए दिल के तार, फैंस बोले- मैडम एक नंबर

Sapna Choudhary Dance : डांस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा चेहरा बन चुकी सपना चौधरी आज भी अपने डांस से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके डांस के लगातार शो आयोजित होते रहते हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर लोगों में साथ में नाचने का जुनून छा जाता है। 

 
Sapna Choudhary Dance : बोल तेरे मीठे-मीठे पर सपना चौधरी ने छेड़ दिए दिल के तार, फैंस बोले- मैडम एक नंबर

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनको लोग डांसिंग क्वीन और देसी क्वीन के नाम से जानते हैं। सपना चौधरी के डांस का क्रेज बूढ़ों से लेकर बच्चों तक में देखने को मिलता है। सपना चौधरी डांस करते हुए गजब के एक्सप्रेशंस देती हैं, जो लोगों को उनका दीवाना बना देते हैं।

 

 

इंटरनेट पर वायरल हुआ सपना का वीडियो


सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी ने बहुत ही प्यारे तरीके से डांस किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का आउटफिट भी गजब का दिख रहा है। टाइट फिटिंग के सूट में सपना चौधरी ने बाकी सभी डांसर की छुट्टी कर दी है। 

 

लोग देखते ही रह गए अदाएं 


सपना चौधरी के डांस में काफी यूनिक अदाएं (Sapna Choudhary Dance) दिख रही हैं। लोग उनकी अदाओं को देखते ही रह गए हैं। सपना चौधरी ने जिस प्रकार के एक्सप्रेशंस दिए हैं, उन एक्सप्रेशंस ने बूढ़ों के दिलों को भी जवान कर दिया है। 


बोल तेरे मीठे मीठे पर सपना चौधरी ने छेड़ दिए दिल के तार 


सपना चौधरी ने यह डांस बोल तेरे मीठे मीठे गाने पर पिया है। उनके लाजवाब एक्सप्रेशंस ने लोगों के दिलों के तार छेड़ दिए हैं। सपना चौधरी ने डांस करते हुए अपनी आंखों व उंगलियों से प्यारे-प्यारे इशारे किए हैं। उनके डांस को देखकर पब्लिक कह रही है कि मैडम एक नंबर हो आप ही। 

<a href=https://youtube.com/embed/Zcks_eXKnKA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Zcks_eXKnKA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

अफसर बनने का था सपना चौधरी का सपना 


सपना चौधरी का सपना कभी अफसर बनने का था। परंतु विधाता का कुछ और ही मंजूर था और सपना चौधरी के सिर से 13 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया। इसकी वजह से सपना चौधरी को डांस की दुनिया में आना पड़ा। घर चलाने के लिए मजबूरी में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) इस इंडस्ट्री में आई थी और एक बड़ा नाम बन चुकी है।