Sapna Choudhary First Dance : सपना चौधरी ने निक्कर निक्कर मैं पर मटकाई कमर, लोगों को किया मदहोश 

Sapna Choudhary Dance Video : देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नही है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग कुछ ऐसी है कि आए दिन इनके डांस विडियों सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है। हाल ही में इनके एक डांस विडियों ने लोगो के दिलों में आग लगा रखी है। इस विडियों को फैंस रिपिट कर-कर देख रहे है।
 

HR Breaking News : (sapna choudhary dance) हरियाणवी रागनी से शुरू करने वाली सपना चौधरी ने आज अपने डांस के दम पर लाखों-करोड़ों लोगो के दिल में जगह बना रखी है। उनकी डांसिंग प्रफोर्मेंस हर किसी को मदहोश कर रही है।

जब सपना डांस में स्लो स्लो कमर लचकाते हुए फेस एक्सप्रेशन देतीं हैं तो दर्शकों में गजब को जोश भर जाता है। कभी टाइट सूट तो कभी देशी सूट सलवार में सपना का डांस सबको दीवाना बना देता है। सपना चौधरी रागनी प्रोग्राम (Sapna Choudhary Ragni) में स्टेज परफोर्मेंस देने के सफर को आगे तक लेकर आईं और इतने बड़े बड़े डांस शो किए कि लोगों को पैर रखने तक की जगह ना मिले।

 

 


बुढ़ों का भी दिल जीत लेते हैं सपना के ठुमके


डांसर सपना चौधरी की खास बात यही है कि वह जमीन से (Sapna Choudhary Lifestyle) जुड़ी हैं और अपनी शुरुआत नहीं भूलती हैं। सपना चौधरी जब डांस की करती है तो देखने वालों की सांस अटक जाती है। देसी अंदाज में ठुमकों की बरसात करने वाली सपना के डांस को देख बच्चे, बुढ़े, जवान सभी के दिल में आग लग जाती हैं।

सपना चौधरी को हर कोई जानता है। वह सोशल मीडिया पर अब जितनी छा रही हैं असल में वो फैन बेस उनके स्टेज शोज की वजह से हैं। उनका देसी लिबास में कुछ हटके डांस स्टेप (Sapna Choudhary Dance Step) करना स्टेज की जान होता है। 

<a href=https://youtube.com/embed/cQ7wy6xFgSE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cQ7wy6xFgSE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


टाइट सूट में मटकाया हैवी फीगर 


सपना चौधरी के फैंस इनके नए डांस विडियों का बेसब्री से इंतजार (Sapna Choudhary Stage Dance) करते रहते है। हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस विडियों इंटरनेट पर काफी आग लगा रहा है। ' निक्कर निक्कर मैं'  गाने पर सपना के डांस को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस विडियों में सपना टाइट सूट में हैवी फीगर को ऐसा मटकाती है कि देखने वाले पानी पानी हो जाए। उनकी परफोर्मेंस ने स्टेज पर माहौल गर्म कर दिया है।    


फैंस उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके इस गाने को तीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो अभी और भी लोग देख रहे हैं और दिन प्रतिदिन वीडियो पर व्यूज (Sapna Choudhary Viral Video) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और साथ ही साथ उनके चाहले वाले डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।