Sapna Choudhary : सपना चौधरी ने इस डांस से बनाई पूरे देश में पहचान, आज भी वीडियो देख लोग हो जाते हैं फैन
Sapna Choudhary : सपना चौधरी को डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी का हर डांस सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में रहता है। जब भी सपना चौधरी किसी गाने में डांस का किरदार करती हैं तो वह गाना अपने आप हिट हो जाता है। सपना चौधरी का यह जलवा लोगों को बहुत पसंद आता है।
HR Breaking News (sapna choudhary) सपना चौधरी को देश ही नहीं विदेशों तक भी जाना जाता है। आज के समय में सपना चौधरी की अलग ही पहचान है। सपना चौधरी ने इस पहचान को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। सपना चौधरी का जीवन संघर्ष भरा रहा है। आज के समय में सपना चौधरी जो ऐशोआराम की जिंदगी जी रही हैं, उसके पीछे सपना चौधरी का कड़ा संघर्ष रहा है।
कैसे हुआ मनोरंजन की दुनिया में सफर शुरू
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने बचपन में पढ़ लिखकर अफसर बनने का सपना देखा था, लेकिन जो सोचे वह पूरा हो जाइए है, जरूरी नहीं है। घर में परिस्थितियों ऐसी आई कि उनको मनोरंजन की दुनिया में कदम रखना पड़ा। दरअसल छोटी उम्र में सपना चौधरी के सिर के पिता का साया उठ गया। मां का सहारा सपना चौधरी ही के अलावा घर में कोई कमाने वाला नहीं था, तो सपना चौधरी ने एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ जुड़कर रागिनी गाना शुरू किया। यहां से उनके मनोरंजन की दुनिया की शुरुआत होती है।
कैसे हुआ डांसिंग करियर शुरू
सपना चौधरी का डांसिंग (Dancer Sapna Choudhary) करियर एक इत्तेफाक है। सपना चौधरी जिस ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ रागनी गाती थी, उस टीम में रागिनी के बीच में डांस परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाता था। सपना चौधरी को एक दिन डांसर के न पहुंचने के कारण स्टेज पर डांस करना पड़ा। सपना चौधरी ने शर्त रखी कि वह सलवार सूट में ही हरियाणवी गाने पर डांस करेंगी। उनका पहला ही डांस इतना हिट हो गया कि हर कोई उनके डांस की डिमांड करने लगा। इसके बाद सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में कदम रखा।
यह था सपना चौधरी का पहला डांस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) ने पहला डांस ढाई लीटर दूध गाने पर किया था। हरियाणवी कलाकार के साथ किए गए इस डांस के बाद सपना चौधरी को नई पहचान मिल गई। इसके बाद तो सपना चौधरी ने अलग से स्टेज शो करने शुरू कर दिए। दिन प्रतिदिन उनका जलवा छाने लगा।
इस डांस ने देश भर में दिलाई पहचान
सपना चौधरी को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में काफी जाना जाने लगा था। फिर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) की जिंदगी में एक और टर्निंग पॉइंट आया और उन्होंने जो मस्त डांस किया वह तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर किया गया था। वह देशभर में ट्रेंडिंग में छा गई। यूट्यूब हो या फिर अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, हर जगह सपना चौधरी का वीडियो छा गया। इसके बाद सपना चौधरी के पास बिग बॉस से भी ऑफर आया और दूसरी बार बुलाने के बाद सपना चौधरी बिग बॉस में गईं।