Sapna Choudhary दिखी अपने वर्किंग मॉम की कैटेगरी में, वीडियो की शेयर

HR BREAKING NEWS. अपनी जिंदगी में इन नए चैप्टर्स को शुरू कर चुकी Sapna Choudhary भी अब वर्किंग मॉम की कैटिगरी में आ चुकी हैं और इसी के साथ उनके आसपास की दुनिया में भी वैसे बदलाव आ चुके हैं, जो हर कामकाजी पत्नी/मां की जिंदगी में आते हैं, जिसका उदाहरण उनके लेटेस्ट विडियो में
 

HR BREAKING NEWS. अपनी जिंदगी में इन नए चैप्टर्स को शुरू कर चुकी Sapna Choudhary भी अब वर्किंग मॉम की कैटिगरी में आ चुकी हैं और इसी के साथ उनके आसपास की दुनिया में भी वैसे बदलाव आ चुके हैं, जो हर कामकाजी पत्नी/मां की जिंदगी में आते हैं, जिसका उदाहरण उनके लेटेस्ट विडियो में देखने को मिला।

दरअसल, कुछ दिन पहले सपना चौधरी ने एक विडियो शेयर किया था, जिसमें पहले कैमरा टीवी पर फोकस करता है और इस सिंगर का गाना चल रहा होता है। इसके बाद फ्रेम में सपना घर का पोंछा लगाती दिखाई देती हैं। बिना किसी डायलॉग या कॉमेंट का ये विडियो अपने आप में ही पूरी कहानी की तरह था, जो शायद ज्यादातर महिलाओं की जिंदगी को दिखाता है।

हर काम बखूबी निभाती हैं महिलाएं :

महिलाएं अक्सर दोहरी जिंदगी जीती दिखाई देती हैं। ऑफिस में एक ओर जहां वह स्मार्टली ड्रेस्ड अप होकर जाती हैं और प्रफेशनल ऑरा से सबको इम्प्रेस करती हैं। वहीं घर पर उनका इससे ठीक अपोजिट लुक देखने को मिलता है। यहां वे घर के कपड़ों में खाना बनातीं, झाड़ू-पोंछा लगातीं, बच्चों के पीछे भागतीं, सास-ससुर की चीजों का ख्याल रखतीं, पति के लिए हर चीज करतीं नजर आती हैं। इस दौरान कभी-कभी उनके पास बालों में कंघी करने तक का समय नहीं रह जाता है। ऐसे में ओवरऑल लुक कैसा होता होगा ये आराम से इमेजिन किया जा सकता है।

इस बात को सभी मानते हैं कि महिलाएं जिस तरह से घर-परिवार के साथ नौकरी के फ्रंट को भी संभालती हैं, वैसा कर पाना आसान नहीं। लेकिन इससे होने वाले प्रभावों पर लोग कभी बात नहीं करते हैं। इंटरनैशनल जर्नल ऑफ इंडियन साइकलॉजिकल जर्नल में प्रकाशित स्टडी Stress Level of Working and Non Working Women के मुताबिक, वर्किंग ऐंड मैरिड विमिन का स्ट्रेस लेवल उन महिलाओं की तुलना में ज्यादा होता है, जो या तो शादीशुदा नहीं हैं या फिर कामकाजी नहीं हैं।