Sapna Choudhary UP : सपना ने ब्लैक सूट में लचकाया शरीर

Sapna Choudhary UP : सपना चौधरी देश के कई राज्यों में अपना नाम बना चुकी है। इनकी फैन फोल्लोविंग इतनी है कि जितना लोग बॉलीवुड अभिनेत्रियों की फिल्में देखना पसंद नहीं करते उससे ज्यादा इनके डांस के दीवाने हैं। हाल ही में इनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सपना ब्लैक सूट में डांस कर रही है। आइए देखते हैं इनका वीडियो-

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। सपना चौधरी सिर्फ एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे भारत में एक बड़ा नाम हैं। लोग उनके मंच प्रदर्शन को उतना ही पसंद करते हैं जितना कि वे बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पसंद करते हैं। सपना चौधरी ने पिछले कुछ वर्षों में कई ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दी हैं और उनमें से ज्यादातर रिलीज होते ही तुरंत हिट हो जाती हैं। उनका हाल ही में एक नया गाना ‘बिजली’ आया है और कोई आश्चर्य नहीं, यह तुरंत हिट हो गया है। इस वीडियो में आप उन्हें किलर ब्लैक सूट में ‘बिजली’ गाने पर थिरकते हुए देख सकते हैं।

सपना चौधरी ने नए गाने पर जबरदस्त डांस किया

ये भी पढ़ें : रईस घर की बहू ने इलेक्ट्रीशियन से बनाए संबंध, अब बढ़ गई डिमांड


सपना चौधरी स्टेज पर ये डांस कर रही हैं। उनका ये अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और कई कमेंट्स भी आ चुके हैं। यह डांस वीडियो किसी शादी या पार्टी का लग रहा हो। इस गाने के बोल और म्यूजिक यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं।

यहां देखें सपना चौधरी का डांस वीडियो-

ये भी पढ़ें : मेहमान बनकर आये ननंद के पति के साथ पत्नी ने बनाये संबंध, ये थी वजह

<a href=https://youtube.com/embed/mwTBHvJCskk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mwTBHvJCskk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपना चौधरी का बिजली गाना सुपरहिट गाना बन गया है। सपना चौधरी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक खूब ट्रेंड कर रही हैं। उनके डांस स्टेप्स बहुत अच्छे हैं। बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।