Sapna Choudhary Viral Dance : गाने की धुन पर नाची सपना, बूढ़े भी हुए डांस के दीवाने

Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के नाम का रुक विदेशों में भी फैला हुआ है। सपना चौधरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं। इन दोनों भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट का पारा गर्म कर रहा है। सपना चौधरी ने एक स्टेज शो के दौरान गाने की धुन पर ऐसा डांस किया कि बूढ़े भी उनके साथ नाचने पर मजबूर हो गए।
 

HR Breaking News - (Sapna Choudhary Dance) हरियाणा की डांस क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) ने अपने डांस और हसीन अदाओं के दम पर लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रही है। सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी बीन की धून पर अपनी कमर को ऐसे घुमा रही है, जैसे सांप चलता है। 


वैसे तो सपना चौधरी के हर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन अबकी बार वायरल हुई सपना के इस डांस वीडियो ने लोगों का दिल लूट लिया है।


गाने की धुन पर नाची सपना


सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'घूंघट की ओट' (Ghunghat Ki Ott song) पर जमकर ठुमके लगाए। स्टेज शो के दौरान सपना ने ऐसा डांस किया कि वहां पर मौजूद सभी दर्शक सपना (Sapna Choudhary dance)  के साथ नाचने पर मजबूर हो गए थे। सपना चौधरी का ऐसा धांसू डांस देखकर उनके फैंस उनके दीवाने हो गए है। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में सपना चौधरी गाने की धुन पर अपने बदन को हिला रही है।


सपना ने मारे ताबड़तोड़ ठुमके


वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Hot) के डांस को देख हर कोई मदहोश होता जा रहा है। घूंघट की ओट गाने पर सपना चौधरी ताबड़तोड़ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी (sapna ka dance video) का ये डांस यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  इंस्टाग्राम पर सपना की डांस की रील भी काफी वायरल हो रही है। सपना के धमाकेदार डांस ने लोगों को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया है। 

<a href=https://youtube.com/embed/bW_RmDw79UE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bW_RmDw79UE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">
सलवार सूट में कहर ढा रही सपना चौधरी 


इस वायरल डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) अपने टाइट फीटिंग के सूट से लोगों के दिलों पर कहर ढा रही है। सपना के डांस को देखकर लोग क्रेजी होते जा रहे है। सपना की हसीन अदाओं को देखने के लिए आज भी लाखों की संख्या में भीड़ इकट्‌ठे हो जाते है।