Saumya Tandon ने सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी, रोती-चीखती रहीं किसी ने नहीं की मदद
 

 'भाभीजी घर पर हैं! सीरियल में काम करने वाली टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने एक इंटरव्यू में अपीन दर्द भरी कहानी सुनाई है। सौम्या टंडन ने इन दो डरावनी घटनाओं की कहानी याद करते हुए बताया, 'सर्दियों की बात है। एक दिन मैं रात में घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने....
 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं!' से घर-घर मशहूर हुईं 'अनीता भाभी' यानी सौम्या टंडन पिछले कुछ साल से एक्टिंग से दूर हैं। साल 2020 में सौम्या टंडन ने 'भाबीजी' ने अलविदा कह दिया था। इस शो ने सौम्या टंडन की पॉपुलैरिटी को गजब तरीके से बढ़ा दिया। बच्चों से लेकर बड़े तक सौम्या टंडन के फैन बन गए थे। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि जब एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं तो उन्हें ईव-टीजिंग का शिकार होना पड़ा था। उस घटना ने सौम्या टंडन को बुरी तरह डरा दिया था। दरअसल एक शख्स ने सौम्या की मांग में सिंदूर भर दिया था।

ये भी देखें : Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों के पास खुद खिंची चली आती है महिलाएं, करती है इस काम की जिद्द

Saumya Tandon ने यह घटना हाल ही एक इंटरव्यू में सुनाई। 'हॉटरफ्लाई' से बातचीत में सौम्या ने बताया कि ईव-टीजिंग की यह घटना उनके साथ उज्जैन में घटी थी। जहां एक लड़के ने उनकी मांग में सिंदूर भर दिया था, वहीं एक अन्य घटना में एक लड़का उन्हें ओवरेटक किया और वह गिर पड़ीं।

एक लड़के ने सिंदूर लगा दिया, दूसरे ने ओवरटेक किया


सौम्या टंडन ने इन दो डरावनी घटनाओं की कहानी याद करते हुए बताया, 'सर्दियों की बात है। एक दिन मैं रात में घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने बाइक रोककर मुझ पर सिंदूर मल दिया। एक और घटना घटी, जोकि स्कूल की थी। जब मैं स्कूल से साइकिल पर आ रही थी तो एक लड़के ने मुझे ओवरटेक किया, जिससे मैं गिर गई। मेरे सिर में चोट लगी और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।'

उज्जैन में जब तक रहीं, अपनी सेफ्टी करती रहीं

ये भी देखें : Extra Marital Affair: पड़ोसी के बेडरूम में थी पत्नी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर हुआ...


सौम्या टंडन ने बताया कि वह दर्द से रोती-चीखती रहीं पर किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। सौम्या ने बताया कि वह जब तक भी उज्जैन में रहीं, उनका पूरा समय खुद की सुरक्षा करने में लगा रहा। कभी सड़कों पर लोग उनका पीछा करते तो कभी कुछ। कभी कट मारते तो कभी दीवारों पर उल्टी चीजें लिखते और चिट्ठियां फेंकते।'