मदद के लिए ट्विंकल व अक्षय ने बढ़ाया हाथ, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया इंतेजाम
देश में कोरोना की स्थिति से हर तरफ कोहराम मचा है। कोरोना से होने वाली मौत व संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बात की जाए बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। इस बीच कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब हाल ही में कोरोना के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है। इस बात की घोषणा खुद ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर की है।
Assam में भूकंप के झटके, गुवहाटी में दीवारें टूटी…
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, एक बहुत अच्छी खबर है कि लंदन एलीट हेल्थ कि डॉ. द्रश्निका पटेल और डॉ. गोविंद बंकानी देविक फाउंडेशन के माध्यम से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार और मैंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की है। अब हमारे पास टोटल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स हो गए हैं। लीड्स के लिए शुक्रिया। चलो सब अपना योगदान देते हैं।
भारत में कोरोना के मामलों को लेकर WHO ने जताई चिंता – कहा भारत में दिल दलवाने वाले हालात
ट्विंकल खन्ना ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “प्लीज, मुझे वेरिफाइड, भरोसेमंद और रजिस्टर्ड NGO के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (प्रति मिनट 4 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले) बांटने में मदद कर सकें। ये कंसंट्रेटर्स सीधे UK से उन तक पहुंचाए जाएंगे। बता दें कि, पिछले साल से ही अक्षय और ट्विंकल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए किसी न किसी तरह से अपना योगदान देते आ रहे हैं।