इंसानियत शर्मसार : फिर एक बच्ची पूछेगी, मेरा क्या कसूर…
HR BREAKING NEWS. देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरू करने वाले हरियाणा में आज भी बेटियों की स्थिति चिंताजनक है। जहां एक और हरियाणा के हिसार की बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाई है वहीं हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बार फिस इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फतेहाबाद जिले में एक दिन की नवजात बच्ची को थैले में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। नवजात की नाल भी नहीं काटी गई थी।
नवजात बच्ची एक किसान को लावारिस हालत में मिली। उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन उसका रो-रोकर बुरा हाल था। किसान ने नवजात को तुंरत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत अभी ठीक है। वही पुलिस को भी जानकारी दी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दी जानकारी में किसान ने बताया कि भूना रोड पर गांव बरसीन व झलनियां के पास उसके खेत हैं। शुक्रवार सुबह वह खेतों में जा रहा था कि सड़क किनारे से बच्चे के रोने की आवाज आई। उसने आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया, फिर उसने सड़क किनारे पड़े एक बड़े पत्थर के पास पड़े थैले को देखा तो नन्हे पैर दिखाई दिए। थैला खोला तो उसमें एक नवजात थी, जिसकी हालत देखकर किसान का मन भर आया।
Attack : Hisar के Civil Hospital में एमरजेंसी के सामने युवक पर चाकू से हमला
किसान ने बताया कि उसने तुरंत बच्ची को गोद में उठाया और पानी लेकर दो बूंद उसके मुंह में डाली। तब बच्ची ने थोड़ी सांस ली। फिर वह उसे अस्पताल लेकर आया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, देखकर लगता है कि रात को ही नवजात का जन्म हुआ था, क्योंकि उसकी नाल भी नहीं काटी गई थी। गनीमत रही कि वह किसी जानवर का शिकार नहीं बनी।