25 के बाद से गिरेगा तापमान, अब नहीं होगी बारिश
HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा के कई जिलों में दो दिन हुई बूंदाबांदी के बाद अब मौसम साफ हो गया है। दिन के तापमान के साथ अब रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। सोमवार रात का तापमान गिरकर 17.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग का मानना है कि न्यूनतम तापमान में अब लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। हर साल 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आती है।
पिछले 10 सालों के रिकार्ड पर गौर किया जाए तो ज्यादातर 25 अक्टूबर के बाद ही न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक यह गेहं बुआई के लिए मुफीद समय होता है। रात के समय अब ठंड महसूस होने लगी है। दिन में भी अब गर्मी छू मंतर हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम ठंडा होना शुरू हो गया है।
उप कृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास ने किसानों से अपील की है कि किसान बुआई करते समय तापमान का विशेष ध्यान रखें। बीज को बिना उपचारित करे बुआई ना करें।