SBI ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, ये स्पेशल Account खुलवाने पर मिलेगा 2 लाख का फायदा
HR BREAKING NEWS :नई दिल्लीः अगर आपका भी SBI में खाता है तो आपको 2 लाख रुपये का फायदा मिल सकता है. लेकिन आपका खाता सिर्फ एक बचत खाता नहीं होना चाहिए, बल्कि आपको एसबीआई में 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा तभी मिलेगा, जब आपका बैंक में जन धन खाता होगा। यह योजना 7 साल पहले शुरू की गई थी।
जानिए योजना की पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना का लक्ष्य उन लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना था जो 21वीं सदी में भी बैंकिंग सेवाओं से दूर थे।
इस बैंक खाते से आप क्रेडिट, बीमा, पेंशन और अन्य वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका जन धन खाता एसबीआई में है तो आपको 2 लाख रुपये का लाभ कैसे मिलेगा। आइए जानते हैं।
PM kisan Man dhan Yojna: अगर आपका भी है Jan Dhan Account, तो होगा लाखों का फायदा, जानिए कैसे
एसबीआई रुपे कार्ड
SBI अपनी किसी भी शाखा में जन धन खाता (Jan Dhan account) खोलने वालों को SBI RuPay जन धन कार्ड देता है। इस कार्ड पर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
नियम के मुताबिक 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है. यह रुपे कार्ड एक डेबिट कार्ड है जिससे आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
PM kisan Man dhan Yojna: अगर आपका भी है Jan Dhan Account, तो होगा लाखों का फायदा, जानिए कैसे
43 करोड़ खाते खुले
18 अगस्त तक इस योजना के तहत कुल खातों की संख्या 43 करोड़ हो गई है। इसमें से 55.5% यानी 23.9 करोड़ जन धन खाताधारक महिलाएं हैं।
ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 66.7% यानी 28.7 करोड़ खाते खोले गए हैं। वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, इन खातों के तहत कुल जमा 1,46,230 करोड़ रुपये है। अगस्त 2015 के बाद से यह राशि लगभग 6.3 गुना बढ़ गई है।
PM kisan Man dhan Yojna: अगर आपका भी है Jan Dhan Account, तो होगा लाखों का फायदा, जानिए कैसे
महिलाओं को दिया नकद
वित्त मंत्रालय ने यह भी बताया कि 26 मार्च, 2020 को घोषित पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत जनधन महिला खाताधारकों के खातों में तीन महीने (अप्रैल 2020 से जून 2020) तक 500 रुपये प्रति माह की राशि जोड़ी गई.
कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान महिला खाताधारकों के खातों में कुल 30,945 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.