CM Relief Fund: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब गंभीर बीमारियों से नहीं जाएगी किसी की जान

Chief Minister Relief Fund Portal: सरकार ने एक महत्वपूर्ण पोर्टल की शुरुआत की है। इसमें सरकार 22 गंभीर बीमारियों को कवर करती है। जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News, New Delhi: कई बार हमने देखा है कि इलाज के अभाव के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है। अक्सर यह बात सुनने को मिलती है, यदि उस समय मरीज को किसी का सहारा मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। गरीब और जरूरतमंद सही समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय-समय पर योजनाएं चलाती रहती है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए आगे आई है।

इसे भी देखें : सरकार दे रही हेल्थ कार्ड, देश में कहीं भी करवाएं इलाज

सरकार ने इस समस्या को देखते हुए लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री राहत कोष पोर्टल के जरिये सरकार लगभग 22 गंभीर बीमारियों को कवर करती है। सरकार के इस पोर्टल के तहत कैंसर रोग, दिल रोग, बस एक्सीडेंट, ट्रेन एक्सीडेंट कोई भी सार्वजनिक आपदा और अन्य बीमारियों को कवर किया जाएगा।


योजना से जुड़ने के लिए कुछ शर्तें 


-मुख्यमंत्री राहत कोष हरियाणा का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
– यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित है और आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

और देखिए : हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी को लेकर IRDAI ने जारी की एडवाइजरी

ऐसे करें आवेदन


– सबसे पहले आप सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड पर आवेदन करना होगा।
– इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और दस्तावेज अटैच करें।
– आवेदन में अप्लाई करने के लिए आपके पास ओपीडी बिल और मेडिकल बिल होना जरूरी है।
– सरकार की तरफ से जो मुख्यमंत्री राहत कोष राशि दी जाएगी वह सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।