DA Hike : सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज! 6 प्रतिशत बढ़ गया DA, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से कर्मचारियों के DA में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। जानिए कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होने की संभावना है। चेक करें ताजा अपडेट।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर बड़ी बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने इस बार कर्मचारियों के DA में 6% की बढ़ोतरी की है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है। कर्मचारियों के डीए में इस बार बम्पर बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश, गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी का ऐलान किया है. राज्य सरकार के इस बड़े फैसले के बाद यहां के सरकारी कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. इस फैसले से 3.8 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।


ये खबर भी पढ़ें : Pending Salary नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारी को बकाया सैलरी के परेशान नहीं कर सकती कंपनी, जानिए अपना कानूनी हक


सरकारी खजाने पर 2,160 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा


गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत 22 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 174 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ ले रहे थे. लेकिन अब 7वें वेतन आयोग के तहत 6 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 15 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2,160 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

गौरतलब है कि अभी हल ही में15 अगस्त को गुजरात सरकार ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. गुजरात सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जो एक जनवरी 2022 से लागू माना जाएगा. इससे पहले त्रिपुरा ( Tripura) और मध्य प्रदेश की राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : Salary Hike: इंतजार हुआ खत्म, सरकार ने DA में किया तगड़ा इजाफा, सुनकर खुशी से झूम उठे कर्मचारी


त्रिपुरा सरकार ने भी बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का DA!


आपको बता दें कि जहां त्रिपुरा ( Tripura) की बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों ( State Government Emlpoyees) का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance) 5 फीसदी बढ़ाया है।

इससे पहले, वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया।

बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 34 फीसदी से ऊपर बढ़ाकर 38 से 39 फीसदी किया जा सकता है. दरअसल, AICPI के आंकड़ों के आधार पर मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला ले सकती है।