Dak Khana Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से होगा 35 लाख रुपये का फायदा, जल्द उठाएं लाभ
Post Office Scheme : अब पोस्ट ऑफिस निवेशकों के लिए धाकड़ स्कीम लेकर आया है। अगर आप निवेश करने की सोच रहे है. अब मात्र 50 रुपये जामा करने पर आने वाले समय में आपको 35 लाख रुपये मिलेंगे।
HR Breaking News (नई दिल्ली) अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए बेस्ट है. इसमें निवेश के साथ रिस्क फैक्टर(risk factor) नहीं जुड़ा होता है. लेकिन सभी में रिस्क लेने की क्षमता नहीं होती है. ऐसे में, आप ऐसी जगह निवेश करें जहां आपका पैसा सिक्योर (money secure)रहे और जीरो रिस्क में आपको बेहतर रिटर्न(better returns) मिले. अगर आप भी ऐसा निवेश चाहते हैं, जहां बढ़िया मुनाफा भी हो तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office)बेहतर है।
ये भी जानिए : डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी 7लाख रुपये
मिलेंगा 31 से 35 लाख तक का फायदा
पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें रिस्क फैक्टर भी कम है और साथ ही रिटर्न भी बढ़िया मिलता है. आइए आपको बताते हैं एक ऐसा निवेश जिसमें रिस्क नहीं के बराबर है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की 'ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) की'. इंडिया पोस्ट द्वारा दी जाने वाली यह सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना में आपको हर महीने 1500 रुपया जमा करना होगा. नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।
जान लें निवेश करने के नियम
- 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
- इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
- इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है।
- आपको प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
- आप इस इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं।
- इस स्कीम को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन इस परिस्थिति में आपको कोई फायदा नहीं होगा।
ये भी जानिए : शुरू करें ये अनोखा बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
मिलेगा तगड़ा मुनाफा
मान लीजिए 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411 रुपए होगा. ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।