EPFO Karmchari : खुशखबरी! कर्मचारियों की पेंशन लिमिट बढ़कर हो जाएगी ₹9000, जानें पूरी डिटेल

ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी होगी। खबर को खुनकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। खबर में जानिए पूरी डिटेल।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : किसानों के बाद अब केंद्र सरकार संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है।
जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। क्योंकि श्रम मंत्रालय ने इसके संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि (EPFO) पेंशन को अब बढ़ाकर 9000 रुपये किया जाएगा।
अब तक कर्मचारियों को EPFO ​​पेंशन के तौर पर सिर्फ 1000 रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में होने वाली बैठक में श्रम मंत्रालय यह ऐतिहासिक फैसला ले सकता है. जिसका लाभ देश के करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा।


ये खबर भी पढ़ें : अब बैंक खाते में हमेशा रखने होंगे इतने रुपए, वरना होगा बड़ा नुकसान 


अभी नहीं हुई आधिकारिक घोषणा


हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि इस मामले में सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।खबर के मुताबिक फरवरी में होने वाली बैठक में श्रम मंत्रालय इस संबंध में फैसला ले सकता है. इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए वेज कोड पर फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक का मुख्य एजेंडा कर्मचारी पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन को बढ़ाना है. आपको बता दें कि पेंशनभोगी लंबे समय से न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर श्रम मंत्रालय की कई बैठकें और चर्चाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा संसद की स्थायी समिति ने भी इस संबंध में सुझाव दिए हैं। माना जा रहा है कि फरवरी की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।


ये खबर भी पढ़ें : check clearance अब बैंक चेक क्लियरेंस से पहले कर ले ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

 
जानिए कितनी होगी पेंशन?


 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मौजूदा न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने की मांग की है, जबकि केंद्रीय न्यासी बोर्ड या सीबीटी इसे बढ़ाकर 6,000 रुपये कर सकता है। ईपीएफओ के पैसे को निजी कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करने का विवादित मुद्दा भी बैठक में चर्चा का विषय रहेगा। साथ ही इस मुद्दे पर भी फैसला लिया जा सकता है कि 2021-22 के लिए पेंशन फंड की ब्याज दर क्या होनी चाहिए।