EPFO News : PF खाते में आ गया है ब्याज, कर्मचारियों के लिए आई ये बड़ी खबर, बैलेंस जानने के लिए करें ये काम 

PF खाता धारकों के लिए गुड न्यूज़ आई है क्योंकि उनके खाते में सर्कार द्वारा दिए जाने वाले ब्याज के पैसे आ गया हैं जिससे कर्मचारी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।  क्योंकि उन्हें अब पहले से ज्यादा ब्याज मिला है।  अगर आप भी अपना खाता चैक करना चाहते हैं तो बस करे ये काम।  आइये जानते हैं पूरी खबर। 

 

HR Breaking News, New Delhi : प्रोविडेंट फंड खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी है. उनके  PF  खाते में ब्याज का पैसा दिखने लगा है.  PF  में जो भी राशि जमा है, वह ब्याज सहित दिखने लगी है. दरअसल, इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के सॉफ्टवेयर में कुछ दिनों से अपडेट चल रहा है. इसके चलते  PF  खाते में ब्याज की राशि नहीं दिख रही थी. इस पर काफी चर्चा भी चली थी कि ब्याज का पैसा क्यों नहीं दिख रहा. लेकिन अब सॉफ्टवेयर अपग्रेड हो गया है और ब्याज की राशि दिखने लगी है. 
इसके लिए प्रोविडेंट फंड सेविंग कानून में कुछ बदलाव भी किया गया है. चूंकि अभी अपग्रेडेशन का काम कुछ बाकी और जारी है, इसलिए हो सकता है किसी का ब्याज खाते में नहीं दिखे. लेकिन तकरीबन 3.5 खाताधारकों के अकाउंट ब्याज के साथ अपडेट कर दिए गए हैं.

इसी के साथ ई PF ओ ने कहा है कि बाकी जिन लोगों का खाता अपडेट नहीं है, उस पर तेजी से काम हो रहा है. एक महीने के भीतर सबके खाते को अपडेट कर दिया जाएगा और उनके अकाउंट में भी ब्याज के पैसे के साथ पूरा अमाउंट नजर आएगा.  PF  की राशि को ऑनलाइन देखी जा सकेगी. ग्राहक अगर चाहे तो मोबाइल नंबर के जरिये भी अपने खाते का बैलेंस जान सकता है. इसके लिए एक नया नंबर जारी किया गया है. यह नंबर है 99660-44425. ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस मोबाइल नंबर पर डायल करना होगा. यह नंबर डायल करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा जिसमें  PF  खाते की पूरी डिटेल रहेगी.

EPFO  का नया नंबर


EPFO ने पहले से भी फोन नंबर दिए हैं जिस पर डायल करने के बाद  PF  खाते की डिटेल मिलती है. लेकिन कुछ महीने से यह नंबर नहीं मिलता.  PF  के फोन नंबर पर डायल करने पर ‘यह नंबर सेवा में नही है’ की आवाज आती है. इससे ग्राहकों की परेशानी कई महीने से बढ़ गई थी. अब नया मोबाइल नंबर जारी होने के बाद ग्राहकों को  PF  खाते की डिटेल जानने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसी सुविधा के मद्देनजर ई PF ओ ने नया मोबाइल नंबर जारी किया है. ध्यान रहे कि ई PF ओ ने नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही डायल करना है.

नए नंबर से मिलेगी पूरी जानकारी


नए नंबर पर डायल करने के बाद ग्राहक को  PF  खाते का यूनिवर्सल नंबर, नाम, जन्म तिथि, पिछले महीने खाते में जमा रकम और बैलेंस की पूरी डिटेल दिख जाएगी. ई PF ओ ने बताया है कि पिछले साल कुल 6.74 करोड़ खाताधारकों ने पैसे जमा कराए हैं. हालांकि  PF  खातों की कुल संख्या 25 करोड़ है. इतनी कम संख्या में  PF  खाते में रकम जमा होने की वजह ये है कि अधिकांश खाते ऐसे हैं जिनमें नियमित रूप से हर महीने पैसे जमा नहीं होते.


EPFO के अनुसार, सभी  PF  खातों में वित्त वर्ष 2021-22 का ब्याज जमा करा दिया गया है. हालांकि सभी खातों में ब्याज के साथ  PF  की रकम नहीं दिख रही है क्योंकि सभी खाते अभी अपग्रेड नहीं हुए हैं. लगभग 3.5 करोड़ खाते ब्याज के साथ ऑनलाइन दिख रहे हैं और बाकी खाते भी जल्द ही अपडेट हो जाएंगे. सभी खातों को अपग्रेड होने में अभी कुछ समय लगेगा.