Exchange Offer : बिजली विभाग में पुराना AC देकर नया घर ले जाईए
HR Nreaking News : नई दिल्ली : गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में AC की कीमत भी बढ़ जाती है। बिजली कंपनियां दिल्ली में consumers के लिए एक समाधान लेकर आई हैं। दिल्ली में BSES लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं, अगर आप उन्हें पूरा करते हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है।
कौन सा एसी दे रहा है BSES : BSES बिजली उपभोक्ताओं को डाइकिन, गोदरेज, हिताची, एलजी और वोल्टा से एसी उपलब्ध करा रहा है। अगर आप भी अपने पुराने एसी को बदलने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। क्योंकि बदले में कंपनी अच्छा डिस्काउंट भी दे रही है। BSRS की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगर आप पुराने एसी की जगह नया एसी चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देने होंगे। मेरा मतलब है, यह एक तरह का एक्सचेंज ऑफर है।
ये खबर भी पढ़ें : farm machinery किसानों को ऐप से सरकारी किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र, ऐसे करें बुकिंग
इन्हें मिलेगा फायदा
यदि आप BSES योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यकताओं का पालन करना होगा। पहला- आपके Bijli Bill का पूरा भुगतान करना होगा। दूसरा- पुराना एसी चालू हालत में होना चाहिए। तीसरा- आपके पास पते का प्रमाण होना चाहिए। अगर आपके पास ये चीजें उपलब्ध हैं तो आप नजदीकी बिजली कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको तीन फॉर्म भरने होंगे। प्लान बुक करने के बाद आपका Old Ac लिया जाएगा और new AC दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : अब सरकारी बैंकों में रविवार और दूसरे शनिवार को भी मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं
पुराना एसी देने के बाद भी आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। हालांकि, अगर आप पुराना एसी देते हैं तो बीएसईएस आपको करीब 60-70 फीसदी की छूट देगा। बीएसईएस ने इसे ‘एसी रिप्लेसमेंट स्कीम’ नाम दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह उपभोक्ताओं को बिजली की खपत कम करने के लिए 5-स्टार एसी की पेशकश कर रही है।