पोस्‍ट ऑफिस की योजना, ₹ 95 करें निवेश मिलेंगे 14 लाख रुपए

Post Office Scheme : पोस्‍ट ऑफिस की योजनाएं और यहां निवेश करना पहले से ही घर-घर पर पसंदीदा रहा है. सिक्योरिटी की नजर से भी पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम का कोई तोड़ नहीं है. आप भी पोस्‍ट ऑफिस के प्‍लान में निवेश करके अपना और परिवार का भविष्य सुरक्ष‍ित कर सकते हैं।
 

HR Breaking News : Post Office Scheme : पोस्‍ट ऑफिस की योजनाएं और यहां निवेश करना पहले से ही घर-घर पर पसंदीदा रहा है।
सिक्योरिटी की नजर से भी पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम का कोई तोड़ नहीं है।

 आप भी पोस्‍ट ऑफिस के प्‍लान में निवेश करके अपना और परिवार का भविष्य सुरक्ष‍ित कर सकते हैं। साथ ही इन पर अच्‍छा रिटर्न भी मिलता है.

आज हम आपके साथ डाक खाने की ऐसी ही एक निवेश योजना के बारे में बता रहे हैं. यह पोस्‍ट ऑफ‍िस की सबसे ज्‍यादा फायदे वाली निवेश योजना है. इस स्‍कीम में आपको महज 95 रुपये का निवेश करना होगा और मैच्‍योर‍िटी पर आप 14 लाख रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं. अगर आपने यह पॉलिसी नहीं कराई तो अभी भी आप करा सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में।

यह भी जानिए : Ruchi Soya के FPO ने शेयर मार्केट में मचाई धूम, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

पॉलिसी में मिलता है मनी बैक का लाभ


पोस्‍ट ऑफ‍िस की यह योजना ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के ल‍िए है. इसका नाम 'ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा' (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है. इस स्‍कीम में आप रोजना 95 रुपये बचाकर 14 लाख रुपये तक पा सकते हैं. इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर (post office  Life Insurance Scheme) के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ मिलता है यानी जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी।


पॉल‍िसी लेने की उम्र सीमा


ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बोनस भी मिलता है. इस स्कीम को 15 साल और 20 साल के लिए ल‍िया जा सकता है. ग्राम सुमंगल योजना की पॉल‍िसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है. खास बात यह है क‍ि इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।

मैच्योरिटी पर बोनस


पॉलिसी ज‍िस व्‍यक्‍त‍ि की नाम पर हो उसे 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि कोई व्यक्ति पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित रहता है तो उसे मनी बैक का लाभ मिलता है. मनी बैक का यह फायदा 3 बार मिलता है. इसके तहत 15 साल की पॉलिसी में छह साल, नौ साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 फीसदी मनी बैक मिलता है. मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 फीसदी पैसा भी दिया जाता है।

20 साल पर मनी बैक का फायदा


जो लोग 20 साल की पॉलिसी लेते हैं, उन्हें मनी बैक 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 फीसदी के ह‍िसाब से मिलता है. बाकी का 40 प्रत‍िशत पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाता है. पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है।

इतनी आएगी किस्त


यद‍ि 25 साल का व्‍यक्‍त‍ि 7 लाख रुपए के सम इंश्‍योर्ड के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो हर महीने 2853 रुपये की किस्त चुकानी होगी. यानी रोजाना करीब 95 रुपए बचाने होंगे. ऐसे में, सालाना प्रीमियम 32735 रुपये का होगा. अगर कोई इसे छह महीने में देना चाहे तो ये 16715 रुपये और तीन महीने में 8449 रुपये की क क‍िस्‍त बनेगी।


बोनस बनाएगा लखपति


पोस्ट ऑफिस की इस पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 प्रत‍िशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मिलेंगे. 20वें साल में 2.8 लाख रुपये का सम इंश्‍योर्ड का लाभ मिलेगा. इसमें सालाना बोनस 48 रुपये प्रति हजार जोड़ा जाएगा, जो क‍ि 33600 रुपये होगा. टोटल करने पर 20 साल की अवधि में 6.72 लाख रुपये बोनस हुआ. सभी किस्त और बोनस की राशी को जोड़ने पर आपको लगभग 13.72 लाख रुपए का फायदा होगा।