Ration Card Yojana- लाखों लोगों को किया राशन योजना से बाहर, अब इन धारकों को नहीं मिलेगा राशन

राशन कार्ड (ration card) धारकों के लिए एक बड़ी जरूरी खबर सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सरकार ने लाखों लोगों को किया राशन योजना से बहार। अब इन धारको को मिलेगा राशन का फ्री (free) में लाभ। जानकारी के लिए खबर को पूरा विस्तार से पढ़े।
 

HR Breaking News, Digital Desk-

केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार राशन कार्ड धारकों के लिए योजनाएं जारी करती रहती हैं. सरकार द्वारा यह योजनाएं गरीब लोगों की सहायता के लिए होती है, लेकिन कई ऐसे लोग भी है जो आर्थिक रूप (Economically) से तो संपन्न होते हैं लेकिन फिर भी सरकार की योजनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो गरीबी रेखा से तो नीचे नहीं होते लेकिन राशन कार्ड होने की वजह से वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं. इसलिए इन पर रोक लगाने के लिए अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार बैठक कर रही है.


जल्द ही जारी होंगे पात्रता के नए मानक-

 
सरकार अब गरीबी रेखा ( Poverty Line) के मानदंडों को बदलने जा रही है. संभावना है कि इन परिवर्तनों से कई लोग गरीबी रेखा की List से बाहर हो जाएंगे. जल्‍द ही सरकार पात्रता के लिए नए मानक (Standard)  जारी करेगी जिससे फर्जी तरीके से लाभ उठाने वाले लोगो पर रोक लगेगी. वर्तमान में सरकार का दावा है कि 80 करोड़ लोग भारतीय नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (IFSA) का लाभ ले रहे हैं.

पात्रता के नए मानक आने से यह संख्या बदलने वाली है. केंद्र सरकार व राज्‍य सरकार गरीबी रेखा को आधार बनाकर ही लोगों की सहायता के लिए नई नई योजनाएं लाती है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जो लोग फर्जी माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं उन्हें गरीबी रेखा सूची से बाहर कर दिया जाएगा.


List से बाहर होंगे फर्जी लोग-  


सरकार नए मानकों को लागू करने के बाद जल्‍द ही पात्र लाभार्थियों के बारे में घोषणा कर सकती हैं. जो Ration Card धारक अपात्र पाए जाएंगे उनका क्‍या होगा? इस बारे में अभी कोई Update जारी नहीं हुई है. जैसे ही नए मानक लागू होंगे इन लोगों के बारे में भी कोई ना कोई जानकारी सामने आएगी.