प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022, hindi me jankari, online apply,  customer care number, interest rate and more details
 

Central govt loan scheme 2022:  केंद्र सरकार की ओर से बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन (central govt business loan) दिया जा रहा है. इसमें आपको 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना  (pradhan mantri mudra yojana loan) के तहत मिल जाएगी.

 

जानिये कैसे लें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 

कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे लें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए कौन से कागजात चाहिए

Central government schemes for business loan : अगर आप भी इस समय कोई बिजनेस शुरू (Business Start) करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं और आपको पैसों के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. केंद्र सरकार की ओर से बिजनेस शुरू करने के लिए  बिजनेस लोन (central govt business loan 2022) दे रही है। . Central government की इस schemes के तहत आपको 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता (loan) मिल जाएगी. आईये आपको बताते हैं कैसे-


मुद्रा लोन योजना (central bank mudra loan online apply)


केंद्र सरकार की ओर से कई खास स्कीम चलाई जा रही हैं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra yojana loan) इसी में से एक है.  mudra yojana loan के तहत आपको लोन की सुविधा दी जाती है. इसमें आपको आसानी से लोन मिल जाता है. इसकी खास बात यह है कि आपको बिना किसी गारंटी के लोन (loan) मिल जाएगा और आपको कोई प्रोसेसिंग फीस (pradhan mantri mudra yojana loan apply) भी नहीं देनी होगी. 

अन्य लोन की जानकारी के लिए यहां क्लीक करें


क्या है मुद्रा लोन पर ब्याज दरें (pradhan mantri mudra yojana interest rate)?


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra yojana in hindi) के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.


Pradhan mantri mudra yojana in के तहत 3 तरह के मिलते हैं लोन


आपको बता दें पीएम मुद्रा लोन (pradhan mantri mudra loan yojana) का फायदा आपको 3 चरणों में मिल सकता है. इसमें पहला चरण शिशु लोन है. इसके अलावा दूसरा चरण किशोर लोन और तीसरा चरण तरुण लोन है. 

  1. शिशु लोन योजना (pradhan mantri mudra yojana shishu loan ) - इस योजना के तहत आपको 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा.
  2. किशोर लोन योजना (pradhan mantri mudra yojana kishore loan)- इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है.
  3. तरुण लोन योजना (pradhan mantri mudra yojana tarun loan )- तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.


Pradhan mantri mudra loan yojana में किन लोगों को मिलेगा फायदा ?


इस स्कीम (Pradhan mantri mudra loan ) को खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की गई. जैसे - दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है.


कहां से ले सकते हैं ये लोन? (From where can I take this loan?)


बता दें ये लोन (Pradhan mantri mudra loan) आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक कहीं से भी ले सकते हैं. आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है.


कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, जानिये (How to get Prime Minister's Mudra Loan, know)


आप लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे. बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.