LIC की धाकड़ स्कीम, हर महीने 150 रुपये जमा कराएं और 19 लाख पाएं, जानिये डिटेल्स
HR BREAKING NEWS : बच्चे के जन्म के बाद आप यह पॉलिसी ले सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 150 रुपए जमा करने होंगे, मेच्योरिटी पर आपको 19 लाख रुपए मिल जाएंगे। ये रुपए आपके बच्चे की आगे की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य चीजों के लिए बहुत काम आएंगे। इस पॉलिसी का नाम है 'एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान' (LIC New Children Money Back Plan)।
आपके लिए जरूरी सूचना लोन नहीं भरने पर आपको परेशान करे तो जान लें अपने ये अधिकार
एलआईसी ने तो ऐसे कई पॉलिसी (lic policy) बनाई है लेकिन न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (Children Money Back Plan) सिर्फ बच्चों के लिए ही है। कोई भी माता-पिता चाहता है कि उसके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे, बड़ा होने के बाद उसे कोई तकलीफ न हो।
इसके लिए माता-पिता कड़ी मेहनत भी करते हैं। यदि आप एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि आपके बच्चे के पैदा होने से 12 वर्ष तक के बीच कभी भी यह पॉलिसी ले सकते हैं।
आपके लिए जरूरी सूचना लोन नहीं भरने पर आपको परेशान करे तो जान लें अपने ये अधिकार
ये है LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान
LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 25 वर्षों के लिए है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, इसमें पॉलिसी (lic policy) करवाने वाले व्यक्ति को मेच्योरिटी राशि किश्तों में भी मिलती रहती है।
आपके लिए जरूरी सूचना लोन नहीं भरने पर आपको परेशान करे तो जान लें अपने ये अधिकार
मेच्योरिटी राशि (maturity amount) का भुगतान पहली बार आपके बच्चे के 18 वर्ष पूरा होने पर किया जाता है। दूसरी बार 20 वर्ष तथा तीसरी बार 22 साल की उम्र में राशि का भुगतान किया जाता है। यानी पॉलिसी का 60 प्रतिशत पैसा किश्तों के रूप में मिल जाता है।
मेच्योरिटी के अंत में बोनस (Bonus) भी
इस पॉलिसी में पहले तो आपको बीमा राशि (insurance coverage) का 20-20 प्रतिशत मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। यह पॉलिसी जब मेच्योर हो जाता है यानी आपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं तो इस पॉलिसी की पूरी रकम लौटा दी जाती है।
इसके अतिरिक्त शेष बची 40 प्रतिशत की रकम के साथ बोनस का भी भुगतान किया जाता है। यदि आपका बच्चा भी इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करता है तो वह आगे चलकर करोड़पति बन जाएगा।
पॉलिसीधारक (policyholder) की मृत्यु पर ये लाभ
एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी की खासियत यह है कि यदि पॉलिसी धारक (policyholder) की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु पश्चात उसके नॉमिनी को बीमा प्रीमियम का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है।
आपके लिए जरूरी सूचना लोन नहीं भरने पर आपको परेशान करे तो जान लें अपने ये अधिकार
ये दस्तावेज (Document) जरूरी
एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, माता-पिता का एड्रेस प्रूफ तथा बच्चे का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा।
जमा करने होंगे 150 रुपए
एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी (LIC's New Children Money Back Policy) में आपको हर दिन के हिसाब से 150 रुपए जमा करने होंगे। महीने में यह राशि 4500 या 4650 रुपए आएगा। सालाना कैल्कुलेशन करें तो यह राशि 55 हजार रुपए आएगी। ये रुपए आपको 25 साल तक जमा करने हैं। 25 साल में आपके 14 लाख रुपए जमा होंगे और मेच्योरिटी पर 19 लाख मिल जाएंगे।