PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे

PM Kisan Yojana - पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त (PM Kisan 22nd Installment) अगले महीने किसानों के खाते में भेजी जाने वाली है। योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन इस बार कुछ किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी... ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कौन-कौन से किसान इस बार पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे-

 

HR Breaking News, Digital Desk- पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) आज किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय बन चुकी है। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। अगले महीने किसानों की 22वीं किस्त (PM Kisan 22nd Installment) आ सकती है, लेकिन कुछ किसान इस लाभ से वंचित रहेंगे। आइए जानते हैं कि कौन शामिल नहीं हैं।

किन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा?

- जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

- इसके साथ ही जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनाई है। उन्हें भी किस्त मिलने में परेशानी आ सकती है।

- अगर बैंक अपडेट मोबाइल नंबर और आधार से लिंक (Link to Aadhaar) नहीं हुआ, तो भी परेशानी आ सकती है।

जानिए ये सभी काम कैसे पूरे किए जा सकते हैं-

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-

स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

स्टेप 2- अब यहां आपको लॉगिन करने के बाद e-KYC का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर, Search पर क्लिक करें।

स्टेप 4- यहां आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर, Get OTP पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।

स्टेप 6- आपका e-kYC पूरा हो चुका है। आपके मोबाइल नंबर पर सफल ई-केवाईसी से जुड़ा एक मैसेज भी आएगा।

कैसे बनाएं फार्मर आईडी?

किसान फार्मर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (offline) दोनों तरह से आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको AgriStack पर जाना होगा। 

यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

फिर आधार के जरिए ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा कर, इसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी।

इसके साथ ही अगर कोई डॉक्यूमेंट (document) मांगा जाता है, तो उसे स्कैन कर सबमिट करना होगा।

डिटेल सबमिट (detail submit) होने के बाद संबंधित विभाग इसकी जांच करता है। अंत में डिटेल्स वेरिफाई (verify) होने के बाद किसान को यूनिक फार्मर आईडी मिल जाती है।

इसके अलावा सरकार देश के अलग-अलग क्षेत्र में कैंप लगा रही है। इसके तहत किसानों की फार्मर आईडी (Farmer ID of farmers) बनाई जा रही है। 

बैंक में जाकर डिटेल करें अपडेट-

पीएम किसान योजना का लाभ (Benefits of PM Kisan Yojana) लगातार पाने के लिए यह जरूरी है कि आपके बैंक में सभी वर्तमान विवरण सही-सलामत दर्ज हों। इससे किस्त मिलने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। यह काम आप सीधे अपने बैंक शाखा (Bank branch) जाकर पूरा कर सकते हैं।