Rajasthan Weather : राजस्थान के 5 शहरों में सबसे ज्यादा तापमान, जानिये 20 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मौसम कुछ दिनों से बहुत ज्यादा बदल रहा है कभी यहां ठण्ड ज़ोर पकड़ लेती है तो कभी कड़कती धूप लोगों का घर से निकलना बंद कर देती है।  आइये जानते है अगले एक हफ्ते का राजस्थान का मौसम का हाल 
 

HR Breaking News, New Delhi : राजस्थान में अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है। अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़़गढ़, जोधपुर, बीकानेर समेत कइ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले गए है। रात में भी सर्दी इन शहरों में सर्दी का असर कम हो गया और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले 5 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इजाफा होगा। 21-22 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और उत्तरी हवाओं के असर से एक बार फिर टेम्प्रेचर गिरने लगेंगे।

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखे तो आज उदयपुर, सीकर, पिलानी, जोधपुर, गंगानगर में रात का मिनिमम टेम्प्रेचर सिंगल डिजिट से बढ़कर डबल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ गए। अजमेर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14 पर आ गया। इधर राजधानी जयपुर और जैसलमेर में भी टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस से नजदीक पहुंच गया। तापमान बढ़ने से इन शहरों में दिन और रात में सर्दी का असर बहुत कम हो गया।

मौसम विशेषज्ञों ने 20 फरवरी तक राजस्थान में सर्दी का असर कम रहने और तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। उत्तर भारत में दो बैक टू बैक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आने से उत्तरी हवाएं रूक गई है, जिससे राज्य में तापमान बढ़ने लगे है। 21-22 फरवरी से जब इन सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा तो एक बार फिर मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।