हाईटेक होने जा रहे हैं हरियाणा के कई शहर, 2988 करोड़ में बनेगा ये हाईवे

New highway to be built in haryana : प्रदेश के कई शहरों का विकास होने जा रहा है। 2988 करोड़ का हाईवे इन शहरों से होकर गुजरने वाला है। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) को साऊथ हरियाणा (South Haryana) से जोडऩे की योजना से जहां लोगों को काफी लाभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं अब इस इलाके में एक और एक्सप्रेस वे का निर्माण (construction of expressway) तेज गति से हो रहा है। फिलहाल तक मुंबई एक्सप्रेव को रेवाड़ी से कनेक्ट किए जाने की योजना है, जिसके बाद इस एलीवेटिड रोड (elevated road) से रेवाड़ी (Rawari) सहित आसपास के दर्जनों इलाकों के लोग सीधे इस हाईवे पर यात्रा कर सकेंगे। यह एक्सप्रेस दिल्ली (Delhi) से शुरू होकर देश के आधा दर्जन राज्यों से निकलते हुए मुंबई तक जाएगा।

ये भी जानिये हरियाणा को special express train की सौगात, जून से इस ट्रैक पर देगी दिखाई


2988.28 करोड़ की लागत का अनुमान

दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी (Rawari) , नारनौल (Narnaul), महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) सहित आसपास के कई इलाकों का राजस्थान आना जाना काफी अधिक संख्या में होता है। इस हाईवे के निर्माण से दक्षिण हरियाणा के करीब एक दर्जन से भी अधिक शहरों को राजस्थान के जैसलमेर से जोड़ दिया जाएगा। 


इस हाईवे पर 2988.28 करोड़ की लागत (cost) आने का अनुमान है। इस हाईवे पर टोल भी देना होगा, तभी इस हाईवे पर सफर किया जा सकेगा। हालांकि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू हो चुका है, मगर इस पर अभी से टोल टैक्स toll tax() भी लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की शुक्ला एजेंसी को टोल टैक्स वसूली के लिए अधिकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में E-व्हीकल को लेकर आई नई पॉलिसी, आम जनता को होगा तगड़ा फायदा

24 की बजाए 12 घंटे का हो जाएगा सफर


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (central minister) का कहना है कि इस हाईवे देश की उन्नति में मुख्य भूमिका निभाने वाला है। यह देश का सबसे बड़ा और एकमात्र ऐसा एक्सप्रेस वे होगा, जिससे करीब 6 राज्यों को जोड़ा जा रहा है। 
इस हाईवे से मुंबई तक का सफर 24 की बजाए 12 घंटे का हो जाएगा। इसके अलावा अब अब दक्षिण हरियाणा (South Haryana) के शहर रेवाड़ी से नारनौल (Rewari to Narnaul) और वहां से जैसलमेर जाने के लिए एक नए हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। यानि कि इस हाईवे से अब दक्षिण हरियाणा को सीधे राजस्थान (Rajasthan to Haryana) के जैसलमेर से कनेक्ट किया जा रहा है।

टोल प्लाजा शुरू हो गया

रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 (Rewari-Narnaul-Jaisalmer National Highway No.11) पर काठूवास में टोल प्लाजा बुधवार को शुरू हो गया है। वहीं टोल प्लाजा के 20 किलो मीटर के दायरे में आने वाले गांवों के वाहनों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर आस-पास के ग्रामीणों ने लेकर धरना दिया। धरना देने वालों में जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी (Mahendragarh, Rewari) व राजस्थान के अलवर जिले के आस-पास के ग्रामीण शामिल थे। धरने व प्रदर्शन की सूचना मिलने पर राजस्थान नीमराणा के तहसीलदार पुष्पेंद्र, अतिरिक्त एसपी गुरुशरण राव, मांढण थाना प्रभारी मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

टोल फ्री करने की मांग

ग्रामीणों ने आस-पास के 20 किलोमीटर गांवों के लोगों के वाहनों का टोल फ्री (toll free) करने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता डा. आरसी यादव के नेतृत्व में टोल मैनेजर गजेंद्र गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि लोकल लोगों के वाहनों को टोल में छूट दी जाए। टोल मैनेजर गजेद्र गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि शाहजहांपुर, शाहपुरा, खेड़की दोला टोल प्लाजाओं मिलने वाली छूट इस प्लाजा पर भी मिले। 
जिस पर उन्होंने 20 किलोमीटर के दायरे में  (within 20 km radius) आने वाले रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व राजस्थान के अलवर जिले के गांवों के लिए 285 रुपये का मासिक पास जारी करने की बात कही, लेकिन लोग इस पर राजी नहीं हुए। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि 20 किमी के दायरे में आने वाले गांवों के लिए टोल में पूरी तरह से छूट दी जाए।

इतना लगेगा टैक्स

वाहन -एक तरफ -दोनों तरफ -मासिक पास
कार, जीप, वैन  35 -55 -1190
हल्के व्यवसाय वाहन, मिनी बस -60 -85 -1920
बस, ट्रक, दो एक्सल -120 -180 -4025
भारी निर्माण वाहन छह टायर -190 -285 -6315
तीन टायर, कॉमर्शिलय वाहन (commercial vehicle) -130 -200 -4390
ओवर साइज सात टायर वाहन -230 -385 -7685

2988.28 करोड़ रुपये की लागत

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (Delhi-Jaipur Highway) के समीप बाबंड कट से राष्ट्रीय राजमार्ग 11 शुरू होता है। यह राष्ट्रीय मार्ग रेवाड़ी-नारनौल से जैसलमेर तक बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन टोल वसूला शुरू कर दिया गया है। रेवाड़ी से नारनौल तक के इस प्रोजेक्ट की लागत 2988.28 करोड़ रुपये है। जिसे वसूलने के लिए अलवर (Alwar)जिले के गांव काठूवास में टोल प्लाजा बनाया गया है। इसके लिए यूपी की शुक्ला नामक एजेंसी को टेंडर दिया गया है।