हरियाणा को नई रेलवे लाइन की सौगात, रेलमंत्री ने दी हरी झंडी

Meerut to Panipat rail line इंडियन रेलवे (indian railway) की ओर बुधवार को यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए नई रेलवे लाइन (railway line) की मंजूरी दे दी गई है। जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान (Union Minister of State Dr. Sanjeev Balyan) के प्रयास से 3540 करोड़ की लागत से बनने वाली इस रेल लाइन (new railway ine project) के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 
 

HR Breaking News, नई दिल्ली, आज नई दिल्ली स्थित रेल भवन (railway bhawan) में 25 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल ने मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान (Union Minister of State Dr. Sanjeev Balyan) के नेतृत्व में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwani Vaishnav) से अधिकारिक मुलाकात की।

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य मेरठ-पानीपत नई रेलवे लाईन (Meerut-Panipat new railway line) के निर्माण हेतू चर्चा एवं आग्रह करना था। बैठक के आरम्भ में अश्वनी वैष्णव द्वारा अवगत कराया गया कि मेरठ-पानीपत नई रेलवे लाईन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी०पी०आर०) बनकर तैयार हो चुकी है

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

यह नई रेल लाईन कुल 104 कि.मी. लम्बी होगी जिसके निर्माण की अनुमानित लागत पैतीस सौ चालीस करोड़ रूपये बनाई गई है। वैष्णव द्वारा बताया गया कि यह लागत काफी अधिक है किन्तु डॉ० संजीव बालियान के आग्रह पर इस नई रेल लाईन के निर्माण हेतू इसकी लागत कम करने पर कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके निर्माण की अनुमानित लागत को कम कर अग्रिम कार्यवाही आरम्भ कर दी जाऐगी।

 

इसके अतिरिक्त वैष्णव द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को बताया गया कि डॉ० संजीव बालियान समय-समय पर इस सम्बन्ध में मुझसे मिलते रहे है तथा विगत 3 माह पूर्व हुई मुलाकात में मेरे द्वारा डॉ० बालियान को इस नई रेलवे लाईन हेतू हरि झंडी भी प्रदान कर दी गई थी। इस नई मेरठ-पानीपत रेलवे लाईन (Meerut-Panipat new railway line) की अनुमानित लागत एक हजार करोड़ से अधिक होने के कारण यह कैबिनेट से पास कराई जाऐगी।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिनिधि मण्डल में मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपद से ठा० रामनाथ सिंह, शिवकुमार राणा, अशोक प्रधान झिटकरी, उदय प्रताप खेडा, अनिरूद्ध प्रधान, शुभम आर्य, डॉ० रामफल सिंह, भीम सिंह मीणा, गजेन्द्र सिंह, आशीष चौहान प्रधान, अजय कुमार, डॉ० संजय कमल, महेश ठॉ० नरेन्द्र सिंह, ठा० घासीराम, ठा० ठाठ सिंह, ठा० विनोद प्रधान, डॉ० सुनिल प्रताप, आशुतोष राणा, ठा० मोनू कुरथल मा० ओमीलाल, नरेन्द्र सिंह दताना, अंतवीर सिंह, विजय कुमार उपस्थित रहें।