हरियाणा में एक हजार एकड़ में बनेगी आधुनिक ग्लोबल सिटी, दुबई जैसी होगी चकाचौंध

HARYANA हरियाणा वासियों के लिए खुश की खबर है। प्रदेश सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि हरियाणा में आधुनिक ग्लोबल सिटी (global city) बनाई जाएगी। इसके लिए आज सरकार की ओर से चर्चा की गई। आईये जानते हैं इस आधुनिक शहर में क्या क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं। 
 

HR BREAKING NEWS (गुरुग्राम)। दुबई के 'बिजनेस-बे' की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजनेस टावर (business tower) बनेगा। ये एक आधुनिक ग्लोबल सिटी (modern global city) होगी। सरकार का इसके साथ ही मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड (essel world) की तर्ज पर एम्यूजमेंट सिटी डेवलप करने का भी प्रस्ताव है। 

ये भी जानें हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ

 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस बारे में घोषणा की। चौटाला ने इसके लिए गुरुवार को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उस बैठक में एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता, महाप्रबंधक मनोज पाल सिंह को उन्होंने इन प्रोजेक्ट के लेआउट बनाने का निर्देश दिया। 

 


द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) के पास बनाया जाएगा ये शहर


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि, हमारे यहां एस्सेल वर्ल्ड की तरह एम्यूजमेंट सिटी (amusement city)बनेगी। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) के पास ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जाएगा। 
चौटाला के मुताबिक, उनकी सरकार ने दुबई की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार (international market) बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि, सरकार राज्य में ऐसा बिजनेस टावर बनाना चाहती है, जिसकी चकाचौंध के आगे दुबई का 'बिजनेस-बे' (business-bay) भी फीका नजर आए। साथ ही मुंबई के एस्सेल वर्ल्ड की तर्ज पर एम्यूजमेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव है। 

ये भी जानें हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ


हर सुविधा होगी उपलब्ध, आलिशान होगी मार्केट


सिटी डिप्टी सीएम ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि, हमारी सरकार के जो प्रोजेक्‍ट हैं, उन्‍हें वैश्विक स्तर (global scale) की सुविधाओं सहित सिरे चढ़ाया जाए। उन्‍होंने कहा कि, इन मेगा प्रोजेक्ट में आप विजन सिटी (vision city) व एम्यूजमेंट-सिटी (amusement-city)बनाने की संभावनाएं तलाशें। 


चूंकि, सरकार की घोषणा के अनुसार विजन-सिटी में ज्वेलरी, फर्नीचर, गिफ्ट आदि से संबंधित आलीशान मार्केट बनाई जाएंगी। चौटाला ने कहा है कि, एस्सेल वर्ल्ड की तर्ज पर एम्यूजमेंट सिटी (amusement-city) में बच्चों के लिए मनोरंजन व ज्ञानवर्धन स्थल बनाया जाएगा। 

 


सरकार (Government) उपलब्ध कराएगी एक हजार एकड़ जमीन


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मुताबिक, बिजनेस टावर को गुरुग्राम के साथ ही द्वारका एक्सप्रेस वे के पास ग्लोबल सिटी के नाम से स्थापित किया जाएगा। इस सपने को धरातल पर उतारने के लिए सरकार जुट गई है। कल दुष्यंत ने खुद इस बारे में बताया कि ग्लोबल सिटी हरियाणा प्रोजेक्ट (Global City Haryana) के लिए सरकार के पास करीब एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है। उनके द्वारा कहा गया कि, अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर तुरंत कार्य शुरू कर दें। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय डेवेल्पर्स से भी संपर्क करें, ताकि मॉडर्न-मार्केट (modern-market) बनाने में आसानी हो।