Power Plant हरियाणा के इन शहरों में पराली से बनेगी बिजली, यहां लगेंगे प्लांट

Straw Based Power Plant in Haryanaअब किसानों को गेहूं (Wheat)के साथ साथ पराली से फायदा होगा। हरियाणा में कई शहरों में कंम्प्रेस्ड बायो गैस के प्लांट (Compressed Bio Gas Plant)लगाएं जा रहे है जिसके बाद इन शहरों में पराली(straw)से बिजली (electricity)बनेगी। आइए नीचे खबर में जानते है किन शहरों में लगेंगे बिजली प्लांट(power plant)

 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Generate Electricity : हैरान करने वाली बात यह है कि इस प्लांट में पराली से बिजली पैदा होगी, जिसकी आपूर्ति बिसोहा (supply bisoha)स्थित 33 केवी सब-स्टेशन को की जाएगी. इससे आसपास के इलाकों में आपूर्ति कर लोगों के घरों को रोशन (light up homes)किया जाएगा. यह परियोजना (Project) अपने आप में अनूठी है, जहां प्रदूषण मुक्त (pollution free)बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
एमएंडपी बिंब भिवानी के कार्यकारी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि यह संयंत्र पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा, जिसे पंचकूला नवीकरण ऊर्जा विकास एजेंसी के साथ पंजीकृत किया गया है. इस प्लांट में 400 kW क्षमता के पांच इंजन होंगे, जो बिना प्रदूषण के 24 घंटे में 600 क्विंटल पराली से 48,000 यूनिट बिजली पैदा करेंगे.

 

ये भी जानिए : Khet Talab Yojana अब खेतों में तालाब खुदवाने पर किसानों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

 


उन्होंने बताया कि इस प्लांट को लेकर भविष्य में और भी कई योजनाएं हैं, जो अपने आप में अद्भुत है. भविष्य में इस प्लांट को सोलर पैनल से जोड़ने की योजना है, ताकि इससे निकलने वाली गर्मी से कोल्ड स्टोरेज को चलाया जा सके. उनके मुताबिक इस प्लांट से सैकड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा.

 

 

ये भी जानिए : किसानों के खाते में जल्द आएंगे 7000 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम


एसडीओ दीपक कुमार ने इस प्लांट के बारे में कई अहम बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि इस प्लांट में बायलर की जगह बायोमास गैस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे प्रदूषण की कोई संभावना नहीं रहेगी. पांचों इंजन पराली से चलाए जाएंगे और इससे निकलने वाली गैस से बिजली पैदा होगी. इस प्लांट से बिसोहा सब स्टेशन को प्रति घंटे दो मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी. जिसके एवज में सरकार नियमानुसार बिजली का भुगतान करेगी.