हरियाणा को special express train की सौगात, जून से इस ट्रैक पर देगी दिखाई
HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, हरियाण को एक और एक्सप्रेस ट्रेन ( express train ) की सौगात मिली है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-जीन्द-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा (Rewari-Jind-Rewari Unreserved Special Express Rail Service) का संचालन किया जा रहा है।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04093, रेवाड़ी-जींद अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा (Rewari-Jind Unreserved Special Express RailSewa) दिनांक 03 जून से आगामी आदेशों तक रेवाड़ी से 07.10 बजे रवाना होकर 09.50 बजे जींद पहुंचेगी।
देश विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह ट्रेन (train) रविवार के दिन नहीं चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04094, जीन्द-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा (jind-rewari unreserved special express train) 03 जून से आगामी आदेशों तक जीन्द (jind) से 16.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे रेवाडी (rewari) पहुंचेगी। यह ट्रेन गोकलगढ़, पाल्हावास, माछरौली, झज्जर, डीघल, अस्थल बोहर, रोहतक, सोमर गोपालपुर, करैंथी लाखन माजरा, किला जफरगढ, जुलाना, जय जयवन्ती, किनाना व बिशनपुर हरियाणा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।