फार्मेसी ऑफिसर स्वास्थ्य विभाग की रीढ़, निभाते रहें दायित्व : सिविल सर्जन
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सिविल सर्जन के सोसाइटी हॉल में जिले के सभी फार्मेसी ऑफिसर की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने कोरोना काल के समय में उनके द्वारा किए कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने फार्मेसी अधिकारयों को विभाग की रीढ़ बताते हुए गावों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान करते हुए कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र शर्मा व डॉ तरुण ने जहां एनीमिया दूर करने के मिशन को विस्तार से बताते हुए आयरन बढ़ाने की दवाओं के पोर्टल के बारे ट्रेनिंग दी।
स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे क्षेत्र के योद्धाओं के योगदान को प्रदर्शनी के माध्यम से जाना
यह जानकारी देते हुए फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य प्रेस सचिव अनिल शर्मा ने बताया की बैठक के बाद फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने सभी फार्मेसी ऑफिसर को कहा कि प्रदेश के सभी फार्मेसी ऑफिसर ने कोरोना महामारी के दौरान पर्दे के पीछे, बिना चर्चा में आए जो जनसेवा का उदाहरण पेश किया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी साथियों को एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। इस मौके पर जिला प्रधान सुरेश शर्मा, जिला सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष रामनिवास, रोमी सिंगला, सुरेश नरवाल, मुकेश भूटानी, प्रवीण सिंगला, ईश्वर सिंह, सुभाष चंद्र, राजन वर्मा, सुरेन्द्र जांगड़ा, सज्जन सिंह, अजय लोहान, गरिमा, प्रियंका आदि जिले के सभी फार्मेसी ऑफिसर उपस्थित थे।