नागरिक अस्पताल में सफाई व्यवस्था जांचने पहुंची टीम को मिली कई जगह खामिया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना के तहत मंगलवार सुबह डॉक्टरों की एक टीम नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम में शामिल चार डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को कई जगह खामिया मिली और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प योजना के तहत मंगलवार सुबह डॉक्टरों की एक टीम नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम में शामिल चार डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को कई जगह खामिया मिली और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिक अस्पताल में साफ सफाई और संक्रमण रोकने की क्या व्यवस्था है। अस्पताल का दौरा करने पहुंची टीम को यहां पर व्यवस्था पर नंबर देने होते है। अगर, नंबर हाई मिलते है तो अस्पताल को सर्टिफिकेट मिलता है।

हिसार में शिक्षक अजीत की मौत का मामला:3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, 19 जून को स्कूल के पास मिला था अधजला शव, कई चीजें भी मिली थीं

अस्पताल परिसर का किया दौरा

सुबह चार डॉक्टरों सपना गहलोत, अजय, संदीप और अनिता की टीम नागरिक अस्पताल पहुंची। उसके बाद यहां की सीएमओ, पीएमओ और स्टाफ के साथ टीम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। टीम ने इमरजेंसी, जच्चा-बच्चा वार्ड, वार्डों के अलावा ऑप्रेशन थियेटर, नर्सरी आदि जगहों को देखा। वहां की सफाई व्यवस्था कैसी है और संक्रमण को रोकने के लिए क्या क्या व्यवस्था की गई है इसको जांचा। कोरोना वार्ड में जा कर वहां की व्यवस्था को देखा कि यहां पर क्या क्या सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है।

रेवाड़ी में युवती का शव मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त नही

नंबर के आधार पर मिलता है सर्टिफिकेट

कायाकल्प योजना के तहत डॉक्टरों की टीम प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का दौरा करती है। वहां की सफाई व्यवस्था और संक्रमण को रोकने के क्या प्रबंध किए गए है उसकी जांच करती है। वहां जो दिखाई देता है उसके आधार पर टीम अस्पताल को नंबर देती है। जिस अस्पताल की रैंक अधिक होती है उसको स्वास्थय विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है। उसी के आधार पर आगे ग्रांट मिलती है।

सर्वे के दौरान ये रखे गए नियम

अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन कैसा है।

संक्रमण को रोकने के लिए क्याक प्रबंध किए गए है।

अस्पताल का भवन टूटा फूटा तो नहीं।

अस्पताल में आने वाले मरीजों की ओपीडी कितनी है।

चिकित्सक और स्टाफ किस तरह से मरीजों का इलाज और जांच करते है।

अस्पताल परिसर के आसपास का वातावरण कैसा है।