आयुष्मान भारत योजना के तहत 39 हजार 338 लाभार्थियों को दी गई 51 करोड़ 12 लाख 87 हजार 382 रूपये की क्लेम राशि : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के 39 हजार 338 लाभार्थियों को 51 करोड़ 12 लाख 87 हजार 382 रूपये की क्लेम राशि प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत रोगियों को 57 अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिनमें
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के 39 हजार 338 लाभार्थियों को 51 करोड़ 12 लाख 87 हजार 382 रूपये की क्लेम राशि प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत रोगियों को 57 अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिनमें 48 निजी क्षेत्र के तथा 9 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, नागरिक अस्पताल हिसार, एसडीएच व सीएचसी 6 तथा एक बीएसएफ अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना में सूचीबद्ध गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लगाई प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

यह स्कीम कैशलेस है, तथा इसके अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले पात्र परिवार के सदस्यों को सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में अब तक 4 लाख 79 हजार 947 रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है, जिसमें 3 लाख 11 हजार 881 ग्रामीण तथा 1 लाख 68 हजार 66 व्यक्ति शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। जिले के 2 लाख 13 हजार 828 व्यक्तियों के इलाज करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा चुके हैं।  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला नागरिक अस्पताल हिसार, सामान्य अस्पताल हांसी, आदमपुर, बरवाला, नारनौंद, सोरखी, आर्य नगर तथा सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दस्तावेज जमा करवानें होगें। इसके अतिरिक्त सीएससी केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें।