बेहद खास होगा हरियाणा का ये एयरपोर्ट, डिप्टी सीएम ने की वीडियो शेयर
HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, हिसार महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Hisar Maharaja Agrasen International Airport) के रनवे निर्माण का काम अपने अंतिम चरणों में है। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट हरियाणा ने रनवे की ड्रोन मैंपिंग (drone mapping) करवाई है। यह प्रदेश की पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ड्रोन मैपिंग की 1.29 सेकिंड की वीडियो शेयर की है। इसमें रनवे के साथ-साथ टैक्सी वे भी दिखाई दे रहा है।
काम को दर्शाने के लिए की गई ड्रोन मैपिंग
7200 एकड़ में हिसार का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस रनवे की लंबाई 3000 मीटर है और चौड़ाई 60 मीटर है। इस रनवे के साथ टैक्सी वे बनाया गया है जिसकी लंबाई भी रनवे के बराबर है और चौड़ाई 43 मीटर है। एयरपोर्ट के अब तक के काम को दर्शाने के लिए ड्रोन मैपिंग की गई है। इसका मकसद कम समय में काम को दिखाना है।
हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
शार्ट वीडियो ड्रोन कैमरे से फिल्माया गया
इस ड्रोन मैपिंग के जरिये एयरपोर्ट (airport) पर निर्माण कार्याें को दिखाया गया है इससे समय की बचत होती है और ड्रोन के जरिये चीजे बेहद आकर्षक दिखती हैं। मंगलवार को सिविल एविएशन के अधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बैठक की। इस बैठक में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ड्रोन मैपिंग के जरिये पूरे 7200 एकड़ का शार्ट वीडियो दिखाया जो ड्रोन कैमरे से फिल्माया गया था। डिप्टी सीएम ने इसके बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया।
रनवे का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। 400 मीटर का टुकड़े का काम अभी बचा है। इसके बाद फाइनल लेयर बिछाई जाएगी। फाइनल लेयर बिछने के बाद रनवे पर किसी के भी चढ़ने पर प्रतिबंध लग जाएगा, ताकि रनवे खराब ना हो। बेसहारा पशुओं व जानवरों से बचाने के लिए रनवे के साथ-साथ अस्थाई बाउंड्री लगाने का काम भी शुरू हो गया है ताकि गोबर से रनवे खराब ना हो जाए।
चार विभागों के अधिकारी बैठक में रहे शामिल
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट पर चार विभागों की बैठक ली जिनका एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। इसमें पब्लिक हेल्थ, बीएंडआर, सिविल एविएशन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। पब्लिक हेल्थ को अभी ड्रेनेज का काम एयरपोर्ट पर करना है। रनवे के साथ-साथ बरसाती पानी निकासी के लिए ड्रेनेज बनाई जाएगी।
हिसार के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
हम रानी मक्खी ले जाए अब बाकि मधुमक्खियां भी आ जाएंगी
एयरपोर्ट को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट रानी मधुमक्खी की तरह है। कहा जाता है कि रानी मक्खी जहां जाती है बाकि मधुमक्खियां अपने आप शहद लेकर चली आती हैं और छत्ता बना लेती हैं। हम एयरपोर्ट के रूप में यहां रानी मक्खी ले आए अब बड़ी इंडस्ट्रीज खुद यहां निवेश करेंगी। इससे रोजगार बढ़ेगा और इस क्षेत्र की डेवलपमेंट भी होगी।