Hisar News, हिसार बैंक में घुसे बदमाश, दिनदहाड़े 15 लाख रूपए की लूट को दिया अंजाम

हिसार में एक बड़ी वारदात हुई है। राजगढ़ रोड पर आजाद नगर के पास सीआर लॉ कॉलेज स्थित यूनियन बैंक से चार से पांच अज्ञात व्यक्ति तीन लाख रुपये की डकैती कर राजगढ़ की तरफ भाग गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
 

HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, हिसार में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। राजगढ़ रोड पर आजाद नगर के पास सीआर लॉ कॉलेज स्थित यूनियन बैंक से चार से पांच अज्ञात व्यक्ति तीन लाख रुपये की डकैती कर राजगढ़ की तरफ भाग गए। आरोपित सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में सवार थे। एचएचओ कप्‍तान सिंह मौके पर पहुंचे हुए हैं।

 

बदमाशों ने बैंक में आए सभी खाता धारक व स्‍टाफ को बंधक बना लिया। जिससे जितने रुपये ले सके, छीन लिए। वहीं कुछ उपभोक्‍ताओं से फोन भी छीन लिए, ताकी पुलिस को सूचना नहीं दे सके। लूट के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। दिन के वक्‍त इस तरह से लूट होने का मामला सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है

हिसार से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


पुलिस ने सभी नाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस का अनुमान है कि लूट से पहले रेकी की गई है और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के पास सारी जानकारी थी।

पुलिस ज्‍यादा एक्टिव हो गई है क्‍योंकि रोहतक में हाल में ही हुई 2 करोड़ 63 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपित भी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं और एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। पुलिस इस वारदात को रोहतक की वारदात से भी जोड़कर देख सकती है।

हिसार से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बदमाशों ने असिस्टेंट मैनेजर निधि, नरेंद्र, गार्ड राजेंद्र के साथ हाथपाई भी की और दो कस्टमर का फोन छीन लिया। असिस्टेंट मैनेजर अंकुश ने बताया की 12. 30 बजे बैंक में चार लोग आए और आते ही हाथापाई करना शुरू कर दिया। सबके साथ गाली ग्‍लौज भी की। बैंक में कुल छह लोग स्टाफ के थे, वहीं करीब 10 लोग कस्टमर थे।