Chanakya Niti: इन तीन व्यक्तियों से कभी न करें दुश्मनी वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान 

Chanakya Niti: चाणक्य नीति(Chanakya Niti) में लिखी हुई बातें यदि कोई अपने जीवन में अपना ले तो वह कभी धोखा नहीं खाता. इसमें आचार्य चाणक्य ने दोस्त व दुश्मन को पूरी तरह से जानने  के लिए कई बातें बताई हैं. जानें इनके बारे में 
 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) की कही हुई बातें अभी भी सार्थक हो रही हैं. चाणक्य नीति(Chanakya Niti) में लिखी हुई बातें यदि कोई अपने जीवन में अपना ले तो वह कभी धोखा नहीं खाता. आचार्य चाणक्य की नीतियां सभी को जीवन की चुनौतियों से लड़ने में मदद करती हैं. साथ ही इसमें बताए गए उपाय व चाणक्‍य मंत्र(Chanakya Mantra) लोगों का सफलता के मार्ग में पथ प्रदर्शक का काम करती हैं. 

इसे भी देखें : चाणक्य ने बताए जिंदगी के 5 मूल मंत्र, इन्हें अपनाकर हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

 आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya)  द्वारा कई शास्त्रों की रचना भी की गई जो आज भी मानव के लिए उपयोगी हैं. उन्होंने अपनी नीतियों में काफी कुछ लिखा है. उनके द्वारा बताई गई हर एक नीति मनुष्य को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती हैं. यदि  इन बातों पर गौर किया जाए, तो व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से बचा रह सकता है.  


 

वहीं आचार्य चाणक्य ने दोस्त और दुश्मन को परखने के लिए कई नीतियां बताई है. चाणक्य कहते हैं कि जीवन में तीन लोगों से कभी दुश्मनी मोल नहीं लेने चाहिए. इनसे बैर करने का मतलब है खुद को मुसीबत में डालना. आइए जानते हैं चाणक्य के मुताबिक किन तीन लोगों से बैर नहीं करना चाहिए.


राजा या शासन प्रशासन


आचार्य चाणक्य के अनुसार व्‍यक्ति को कभी भी राजा या शासन प्रशासन से सीधे लड़ाई नहीं करना चाहिए. इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है. आप किसी बड़े अधिकारी से तब तक न उलझें जब तक आप मजबूत स्थिति में न हो. इनसे बैर लेना आपको हानि पहुंचा सकता है.
 

खुद का स्वास्थ्य


 चाणक्य के अनुसार इंसान का स्वास्थ्य ही उसका सबसे बड़ा धन है. जो व्यक्ति अपने स्वास्थ से खिलवाड़ करता है उसके प्रति ध्यान नहीं देता वो खुद को मौत के मुंह में ढकेलता है. अगर व्यक्ति पैसे को देखते हुए खुद पर ध्यान नहीं देता तो वह न पैसा पा पाता है और न ही अच्छा स्वास्थ. खान-पान को लेकर असावधानी मृत्यु के निकट ले जाती है.

और देखें : ये तीन नाम अक्षर की लड़कियां पार्टनर को करती हैं हद से ज्यादा मोहब्बत, करती हैं हर इच्छा पूरी

बलशाली व्यक्ति 


आचार्य चाणक्य कहते है कि एक बलवान व्यक्ति खुद को बलवान साबित करने के लिए किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कभी भी ऐसे व्यक्ति से बैर नहीं लेना चाहिए. फिर चाहे वो शरीर से बलवान हो या धन से. इनसे दुश्मनी करना मतलब मौत को न्योता देना है. 
 

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। Hr Breaking News इनकी साथर्कता के बारे में इसकी पुष्टि नहीं करता है।)