Vastu Tips - पति-पत्नी सोते समय इन बातों को रखें याद, नहीं आएगी रिश्ते में दूरी 
 

शादी के बाद कई लोगों की आपस में नहीं बनती है. इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत दिशा में सिर रखने से भी आपके वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है. 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- शादी के बाद कई लोगों की आपस में नहीं बनती है. इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत दिशा में सिर रखने से भी आपके वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है. 

किस दिशा में बनावाएं बेडरूम-


खुशहाल और हमेशा एक-दूसरे के साथ के लिए  घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में अपना बेडरूम बनाना चाहिए.

दीवारों पर करें हल्के रंगों का प्रयोग-


जीवन को खुशहाल और रिश्तों की कड़वाहट दूर करने के लिए आप अपने बेडरूम की दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग करें. इसके अलावा कमरे में ताजे फूल भी रखें.

किस तरफ किसको सोना चाहिए-


वास्तु के मुताबिक पति को बेड के दाएं और पत्नी को बेड के बाईं तरफ  सोना चाहिए. इससे रिश्तों में प्यार बढ़ता है.

लगाएं सफेद बत्तख की तस्वीर-


माहौल खुशनुमा बनाने के लिए बेडरूम में सफेद बत्तख के जोड़े की तस्वीर रखनी चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियों से बचाव होगा. 

लकड़ी के बेड का करें उपयोग-


समय में बदलाव के साथ बेड भी आधुनिक होते जा रहे हैं. लोग मेटल या अन्य के बेड का इस्तेमाल करने लगें हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक पति-पत्नी को लकड़ी के बेड पर ही सोना चाहिए. 

किस दिशा में रखें सिर और पैर-
वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक कपल्स को अपने पैर उत्तर दिशा में और सिर दक्षिण दिशा में रखकर सोना चाहिए.