Numerology : बड़े खुशनसीब होते हैं इस तारीख को जन्में लोग, कम उम्र में ही मिल जाती है दौलत और शौहरत
Lucky Date Of Birth : आज हम आपको उस मूलांक के बारे में बताने जा रहे है जिसमें जन्में लोग बड़े खुशनसीब होते हैं और उन्हे कम उम्र में ही मिल जाती है दौलत और शौहरत, आइए खबर में जानते है उनके बारे में विस्तार से।
HR Breaking News, Digital Desk - हर व्यक्ति के लिए उसकी जन्म तारीख बेहद खास होती है. अधिकतर लोग इसे अपने लिए लकी भी मानते हैं. अंकज्योतिष अनुसार जन्म तारीख से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होगा. इस मूलांक के लोग काफी खुशनसीब माने जाते हैं. इन्हें धन संपत्ति विरासत में मिलने के आसार रहते हैं.
मूलांक 9 वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. साथ ही किस्मत के धनी भी माने जाते हैं. ये वैसे तो शांत और मजाकिया स्वभाव के होते हैं लेकिन अगर किसी बात पर इनकी सनक गई तो ये किसी की नहीं सुनते. इन्हें लाइफ में जो चाहिए होता है ये उसे पाकर ही दम लेते हैं. ये अपने प्रयासों से किसी भी काम में सफलता हासिल कर सकते हैं. इनके पास जमीन-जायदाद की कभी कमी नहीं होती. इन्हें शादी के बाद ससुराल से भी धन मिलने के आसार रहते हैं.
ये काफी व्यवहारिक होते हैं. अपनी बातों से किसी का भी दिल जीत लेते हैं. ये अपने इरादों के पक्के होते हैं. एक बार किसी चीज की धुन पकड़ लेते हैं तो उसे नहीं छोड़ते. ये शीघ्र ही किसी के साथ भी घुल मिल जाते हैं. ये हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं. ये जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराते नहीं है. बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए उसमें सफलता हासिल करते हैं.
ये किसी के अधीन रहकर काम नहीं कर सकते. इन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई इन पर हुकुम चलाए. ये हर काम अपने ढंग से करना पसंद करते हैं जिसमें इन्हें किसी की भी दखलअंदाजी पसंद नहीं होती. ये अनुशासन प्रिय होते हैं. ये शरीर और दिमाग दोनों से मजबूत होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि HR Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.