Delhi से कुछ ही दूरी पर है घूमने की 4 खूबसूरत जगहें, एक दिन में घूमकर लौट सकते हैं वापस

Delhi - मूड फ्रेश करने के लिए दिल्ली के पास कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप एक दिन में घूमकर लौट सकते हैं। आप प्रकृति के बीच सुकून के लिए दमदमा झील जा सकते हैं, जहां बोटिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी उपलब्ध हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली चार ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां आप एक दिन में घूमकर वापस आ सकते है-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) - मूड फ्रेश करने के लिए दिल्ली के पास कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप एक दिन में घूमकर लौट सकते हैं। आप प्रकृति के बीच सुकून के लिए दमदमा झील जा सकते हैं, जहां बोटिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी उपलब्ध हैं। इस रविवार मूड फ्रेश करने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो देखिए दिल्ली के पास घूमने की कुछ जगह।

नीमराना फोर्ट-

नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) पैलेस जयपुर (jaipur) का एक प्रसिद्ध हेरिटेज रिसॉर्ट (Heritage resort) है, जो मूड फ्रेश करने के लिए एक शानदार जगह है। यहां आप सुंदर वास्तुकला, आयुर्वेदिक स्पा और कई तरह की एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। आप ऊंट की सवारी, पुरानी कार की सवारी और जिपलाइनिंग का भी मजा ले सकते हैं।

नूर महल-

नूर महल (Noor Mahal) दिल्ली के पास एक हेरिटेज होटल है। यहां पर भव्य मुगल और राजपूत वास्तुकला को आप करीब से देख सकते हैं। यहां पर महल में स्पा और वेलनेस सेंटर (Spa and Wellness Centre at the Palace) भी हैं जहां आप आराम के घंटों का मजा ले सकते हैं। अक्टूबर से फरवरी का महीना यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा है। ये सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

सरिस्का नेशनल पार्क-

दिल्ली के पास एक खूबसूरत पार्क को देखना चाहते हैं तो यहां जाएं। ये दिल्ली से 204 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप कई साहसिक एक्टिविटीज के साथ मजेदार दिन बिता सकते हैं। जीप सफारी इस नेशनल पार्क के आकर्षण का केंद्र है। इस नेशनल पार्क में अलग-अलग तरह के पक्षियों को भी देखा जा सकता है। (Sariska National Park)

सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी-

दिल्ली के पास स्थित, सुल्तानपुर (Sultanpur Bird Sanctuary) पक्षी अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों और पक्षी देखने वालों के लिए एक शांत जगह है। यहां पर आपको कई तरह के प्रवासी पक्षी और अलग-अलग प्रजातियों के स्थानीय पक्षी देखने को मिलते हैं। अभयारण्य के बीचो-बीच एक सुंदर झील है, जो इसे फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन जगह बनाती है। यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। यह अभयारण्य सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है और यहाँ अंदर जाने के लिए टिकट लगती है।