Smart TV अब पुराना टीवी भी बन जाएगा स्मार्ट, Netflix-Prime समेत चला पाएंगे कई ऐप्स

Convert Old TV Into Smart TV: अगर हम आपको कहें कि आपका पुराना टीवी ही स्मार्ट बन जाएगा। जी हां, ऐसा हो सकता है और इसके कई तरीके हैं जिनसे आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
 

HR Breaking News, नई दिल्ली, Convert Old TV Into Smart TV: इन दिनों बिकने वाला लगभग हर टीवी एक स्मार्ट टीवी है, जिसका मतलब यह है कि आपको अपने टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट करना होता है। इन टीवी को Disney+ Hotstar, Netflix, Prime Video, Spotify और YouTube जैसी सर्विसेज का सपोर्ट मिलता है।

लेकिन क्या हो अगर आपके पास एक ऐसा टीवी हो जो इंटरनेट को सपोर्ट नहीं करता है। इसके लिए आपको स्मार्ट टीवी खरीदना होता है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपका पुराना टीवी ही स्मार्ट बन जाएगा। जी हां, ऐसा हो सकात है और इसके कई तरीके हैं जिनसे आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

यहां क्लिक करें मिलेगी काम की खबर

 

Tata Sky Binge+ एंड्रॉइड सेट-टॉप-बॉक्स: कीमत 3,999 रुपये
Tata Sky Binge+ के साथ, यूजर्स अपने लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल फोन पर कोई भी शो, मूवी, म्यूजिक, गेम देख सकते हैं। साथ ही इसके इन-बिल्ट क्रोमकास्ट फीचर के साथ इसे सीधे अपने टीवी पर देख सकते हैं। टाटा स्काई बिंज+ में गूगल असिस्टेंट भी शामिल है और यह वॉयस सर्च फीचर को सपोर्ट करता है।

यूजर्स Google Play store पर उपलब्ध गेम और ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। यह 4K, HD LED, LCD, या प्लाज्मा तकनीक समेत सभी प्रकार के टीवी के साथ कंपेटिबल है क्योंकि यह HDMI आउटपुट को सपोर्ट करता है और इसे ऑडियो और वीडियो केबल पर पुराने टीवी सेट से भी जोड़ा जा सकता है।

यहां क्लिक करें मिलेगी काम की खबर

Alexa Voice Remote के साथ Amazon Fire TV Stick: कीमत 3,999 रुपये
Amazon FireTV स्टिक एलेक्सा से लैस है और यह वॉयस रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट करता है। आप YouTube के साथ-साथ सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। यह सलाह दी जाती है कि आप अपने पुराने टीवी के लिए फायर टीवी स्टिक के किफायती नॉन-4K वर्जन का विकल्प चुन सकती हैं। फायर टीवी स्टिक टीवी के एचडीएमआई पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

 

Xiaomi Mi Box 4K: कीमत 3,499 रुपये
Xiaomi Mi Box 4K किसी भी टीवी को 3,499 रुपये में स्मार्ट टीवी में बदल सकता है। यह डिवाइस सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ आता है और यूजर्स डिवाइस का इस्तेमाल कर Google Play ऐप्स का भी एक्सेस कर सकते हैं। Mi Box 4K HDR 10 और Dolby Atmos सपोर्ट देता है और Android TV 9.0 को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आता है जो यूजर्स को वॉयस कमांड का इस्तेमाल करने की भी अनुमति देता है। यह डिवाइस एचडीएमआई, यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ सपोर्ट देता है।

यहां क्लिक करें मिलेगी काम की खबर

ACT Stream TV 4K: कीमत 4,499 रुपये
एसीटी फाइबरनेट का एसीटी स्ट्रीम टीवी 4के डिवाइस एक एंड्रॉइड टीवी बॉक्स है जो किसी भी टीवी को किफायती एलईडी टीवी से स्मार्ट टीवी में बदल सकता है। सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स के साथ गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले स्टोर के लिए सपोर्ट मौजूद है। इस डिवाइस को रेंटल प्लान के साथ भी खरीदा जा सकता है।

यहां क्लिक करें मिलेगी काम की खबर


Airtel Xstream Box: कीमत 3,999 रुपये
एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और Google अस्सिटेंट के लिए सपोर्ट प्रदान करता है। यह वॉयस-सक्षम रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। आप सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। Google Play store का सपोर्ट दिया गया है।

Dish SMRT Hub Android HD Set Top Box: कीमत 3,999 रुपये
डिश टीवी एसएमआरटी हब एक अन्य एंड्रॉइड सेट-टॉप-बॉक्स है जो Google Play Store और Google अस्सिटेंट को सपोर्ट करता है। आप सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं और इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा, एलेक्सा सपोर्ट के साथ एक अलग डिश टीवी एसएमआरटी किट डोंगल दिाय गया है जिसे आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप चलाने के लिए डिशएनएक्सटी एचडी सेट-टॉप-बॉक्स से कनेक्ट कर सकते हैं।