बेहद कम खर्च में करें तिरुपति बालाजी, रामानाथास्वमी और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन, IRCTC लेकर आया स्पेशल एयर टूर पैकेज
HR Breaking News, New Delhi: रेलवे (Indian Railway) समय-समय पर टूरिस्ट्स के लिए आकर्षक ऑफर लाता ही रहता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी कि IRCTC अब एक नया एक स्पेशल टूर पैकेज(special tour package) आया है। यदि आप इन दिनों दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामानाथास्वमी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर और बालाजी मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है। IRCTC एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है।
इसे भी देखें : IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के रूल, जान लें.. इसके बगैर नहीं होगा टिकट बुक
दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने तिरुपति से मदुरै तक की सैर कराने के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के जरिए आप दक्षिण भारत के मशहूर रामानाथास्वमी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर आदि के दर्शन कर सकते हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। इस यात्रा के दौरान तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमाया जाएगा।
किराया 45,260 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
इस पैकेज के लिए ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 45,260 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,190 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 59,760/- रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,120 रुपये और बिना बेड के साथ रुपये 35,610 चार्ज है। इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,820 रुपये खर्च आएगा।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- South India Divine Tour Package Ex Delhi
- डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
- कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख – 19 अगस्त, 2022 और 16 सितंबर, 2022
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- क्लास- कंफर्ट
और देखें : रेलवे दे रहा थाईलैंड में 6 दिन और 5 रातें बिताने का मौका, आप भी कर सकते है अप्लाई
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।