Noida में कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट जगहें, यहां दूर-दूर से आते हैं लोग
Noida - अगर आप और आपका पार्टनर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और घूमने का शौक रखते हैं, तो नोएडा आपके लिए एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां आपको घूमने, खाने और शॉपिंग (Shopping) के कई बेहतरीन विकल्प मिलते हैं, जो आपके बजट (Budget) में भी फिट बैठते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Noida Best Place) अगर आप और आपका पार्टनर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और घूमने का शौक रखते हैं, तो नोएडा आपके लिए एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां आपको घूमने, खाने और शॉपिंग (Shopping) के कई बेहतरीन विकल्प मिलते हैं, जो आपके बजट (Budget) में भी फिट बैठते हैं।
यह जगह खास तौर पर उन कपल्स के लिए है जो एक साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। तो इस वीकेंड, नोएडा (Noida) की सैर करके अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिताएं।
फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट-
गैलेरिया गार्डन नोएडा सेक्टर 18 में एक अनोखा फ्लाइंग रेस्टोरेंट है, जहां आप हवा में खाना खाने का रोमांच अनुभव कर सकते हैं। यह जगह उन कपल्स के लिए एकदम सही है जो अपने पार्टनर के साथ कुछ नया और एडवेंचरस ट्राई करना चाहते हैं। यहां आप न सिर्फ़ उड़ते हुए रेस्टोरेंट का मज़ा ले सकते हैं, बल्कि गैलेरिया गार्डन मॉल में शॉपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। यह जगह रोमांच और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण है। (Flying Dine Restaurant)
नोएडा सेक्टर 18-
सेक्टर 18 के मार्केट में शॉपिंग के लिए ढ़ेरों मार्केट्स हैं। यहां आप काफी सस्ते में कपड़ों से लेकर घरेलू सामानों की शानदारी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको खाने-पीने की भी कई दुकानें मिलेंगी, जहां आप कई तरह के लजीज व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। यहां पास में कई और मॉल्स भी हैं। जहां आप फिल्में भी देख सकते हैं।
वेद वन पार्क-
नोएडा के सेक्टर 78 का ये पार्क घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। साथ ही यहां लाइट्स शॉ भी देख सकते हैं। ये जगह काफी शांद और हरियाली से सराबोर है। लोग यहां मेडिटेशन करने भी आते हैं। (Veda Forest Park)
ग्रैंड वेनिस मॉल-
ग्रेटर नोएडा का ये मॉल नोएडा में सबसे बड़ा मॉल है। आप यहां अपने पार्टरन के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां का शांत महौल आपको काफी पसंद आएगा। साथ ही यहां आप खूबसूरत गिफ्ट्स भी खरीद सकते हैं। ये जगह युवाओं की फेवरेट है। (Grand Venice Mall)