Delhi के इन बाजारों में बेहद सस्ते में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग 

Delhi cheapest market : जनवरी का महीना आधा आ गया है और भयंकर ठंड पड़ रही है। ऐसे में अगर आप सर्दियों के कपड़े खरीदने की योजना बना रहे हैं और बजट कम है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको दिल्ली के इन बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर कम पैसों में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं। इन बाजारों (cheapest market in delhi) में आपको सर्दियों के हर तरह के कपड़े कम रेट में मिल जाएंगे। यहां से खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (Delhi cheapest market)। सर्दियों का मौसम अब अपने चरम पर है। देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में गर्म कपड़ों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। सर्दियों के कपड़े हर बाजार, शहर और गली में मिल जाएंगे। लेकिन यहां सर्दियों के कपड़ों का प्राइस काफी ज्यादा होता है। अगर आप सस्ते में सर्दियों की शौपिंग करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। आज हम आपको दिल्ली के इन बाजारों के बारे में बताएंगे। जहां से आप कम पैसों में सर्दियों के ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं। ये बाजार दुनिया भर में फेमस है। 


अगर आप दिल्ली में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके एक साथ दो काम हो सकते हैं। यहां की मार्केट (Delhi cheapest market) से बहुत सारा सामान कम रेट में खरीद सकते हैं। दिल्ली की गलियों में शॉपिंग का अलग ही मजा देखने को मिलता है। ठंडी हवा, ऊनी कपड़े और गरम चाय के बीच अगर तिब्बती बाजारों में घूमने का मौका मिल जाए, तो दिन और भी खास और खूबसूरत बन जाता है। मजनू का टीला से लेकर जनपथ तक फैले दिल्ली के तिब्बती मार्केट्स आजकल सर्दियों की शॉपिंग के लिए काफी फेमस हैं। यहां आपको कम से कम रेट में जैकेट, स्वेटर, शॉल, बूट्स और हाथ से बने कई अनोखे सामान खरीद सकते हैं। 

जनपथ मार्केट


अगर आप दिल्ली शॉपिंग करने जा रहे हैं तो दिल्ली की मशहूर जनपथ मार्केट (Janpath Market, Delhi) के बारे में तो सुना ही होगा। कनॉट प्लेस के पास स्थित जनपथ मार्केट शॉपिंग करने वालों की पहली पसंद है। यहां तिब्बती दुकानों पर ऊनी कपड़े, बैग, बूट्स और जैकेट्स की अच्छी रेंज में मिल जाते हैं। यहां पर कपड़ों का रेट इतना कम है कि आपको मोल भाव करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।  इतना ही नहीं यहां तिब्बती ज्वेलरी की भी काफी वैरायटी है। यहां पर कपल्स का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। 


मजनू का टीला तिब्बती 


दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित मजनू का टीला तिब्बती (Majnu ka Tila Tibetan) संस्कृति का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां के छोटे-छोटे स्टॉल्स में गर्म जैकेट, हुडी, ऊनी टोपी और दस्ताने अच्छी क्वालिटी में और कम पैसो में मिल जाते हैं। यहां पर हमेशा लोगों की भीड़ नजर आती है खास बात यह है कि यहां तिब्बती खाने की खुशबू हर तरफ फैली रहती है। यहां शॉपिंग करने का अलग ही मजा आता है। 


पीतमपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स


पश्चिमी दिल्ली के लोगों के लिए पीतमपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Pitampura Shopping Complex) काफी पसंदीदा माना जाता है। हर्ष विहार इलाके में स्थित यह मार्केट बजट में ट्रेंडी और गर्म कपड़ों के लिए खूब मशहूर है। यहां महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ऊनी कपड़ों कम प्राइस में मिल जाते हैं। यहां पर स्टाइलिश एक्सेसरीज का अच्छा कलेक्शन मिलता है। सर्दियों के कपड़े कम बजट में खरीदने के लिए यह बाजार परफेक्ट है। 


लाल किला तिब्बती मार्केट

पुरानी दिल्ली में लाल किले के आसपास लगने वाला तिब्बती मार्केट (Red Fort Tibetan Market) सर्दियों के मौसम में खास रौनक से भर जाता है। कम बजट में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वालों के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। यहां बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों हर उम्र के लोगों के लिए जैकेट, स्वेटर, ग्लव्स और मफलर की बड़ी रेंज मिलती है। किफायती दाम और अच्छी क्वालिटी के चलते यह मार्केट सर्दियों में लोगों की पहली पसंद बन जाता है। 

मोनेस्ट्री मार्केट


सिविल लाइन्स में लद्दाख बुद्धिस्ट विहार के पास स्थित यह बाजार (Monastery Market) भी सर्दियों की खरीदारी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह मार्केट विशेष रूप से अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़ों के लिए जानी जाती है। जैकेट, कार्डिगन, जूते और बैग यहां उचित दामों पर उपलब्ध होते हैं।