cheapest clothes market : दिल्ली की इन मार्केट में कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े, थोड़े से पैसे में हो जाएगी खूब शॉपिंग

अगर आपको भी सर्दियों में लेटेस्ट और ट्रेंडिग ऊनी कपड़े खरीदने हैं तो हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन मार्केट के बारे में जहां से आप बिल्कुल कम पैसों में खरीद सकते है सर्दियों के कपड़े..... 

 

HR Breaking News, Digital Desk - पुरानी दिल्ली में स्थित सदर बाजार मार्केट होलसेल रेट पर कपड़े (clothes at wholesale rate) खरीदने के लिए जानी जाती है. यहां सर्दियों के दौरान वुलन मार्केट भी देखने को मिलती है. वहीं इस मार्केट में आपको हर उम्र के लोगों के लिए अच्छी क्वालिटी के गर्म कपड़े मिल जाएंगे वह भी हर वैरायटी के, जिसकी कीमत ₹50 से शुरू हो जाती है.

इंद्रलोक मार्केट वूलन कपड़ों का थोक मार्केट (clothing wholesale market) के रूप में दिल्ली में प्रसिद्ध है, और यहां आपको हाथ से बने वूलन कपड़े मिलते हैं, जो कि बहुत मुलायम होते हैं. यहां की खास बात यह है कि यहां पूरे साल ऊनी कपड़े मिलते हैं, जिसका मतलब है कि आप किसी भी मौसम में अच्छे वूलन कपड़े खरीद सकते हैं.


सरोजिनी नगर मार्केट पश्चिमी कपड़ों के खरीदारी के लिए पूरे दिल्ली एनसीआर में मशहूर है. वहीं सर्दियां आते ही इस मार्केट में विंटर कपड़ों का कलेक्शन(winter clothing collection) लग जाता है, जहां पर आपको सारे ट्रेंडिंग लेटेस्ट डिजाइन के अनेक वैरायटी में वूलन कपड़े मिल जाएंगे. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस मार्केट में आपको ओवरकोट ₹300, हाई नेक स्वेटर ₹200, जैकेट ₹500 और 250 से रुपए में हूडीज मिल जाएगा.


दिल्ली की सर्दी को सस्‍ते में काटने के लिए जनपथ मार्केट वूलन कपड़ों के खरीदारी के लिए एक अच्छा विकल्प है, क्‍योंकि इस मार्केट में लड़के से लेकर लड़कियों तक के खरीदारी के लिए अनेक दुकानें मिल जाएंगी, जहां पर आपको अच्छी क्वालिटी और डिजाइन के जैकेट, स्‍वेटर, कोट कम कीमत पर मिल जाएंगे.वहीं इस मार्केट की दिलचस्प बात यह है कि अगर आप सौदेबाजी में माहिर हैं, तो आप यहां से और कम में वूलन कपड़ों के खरीदारी कर सकते हैं.

साउथ दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट शॉपिंग करने के लिए वन स्‍टॉप डेस्‍टिनेशन है.जहां पर आपको सर्दियों में पहनने वाले वूलन कपड़ों के साथ-साथ रजाई कंबल का भी अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा. वहीं इस मार्केट में आपको 300 में अच्छे क्वालिटी के स्वेटर, 200 में हूडीज, शॉल 100 रुपए में, और 1000 रुपए में कंबल मिल जाएंगे.