Delhi Cheapest Furniture Market : अब अंडर बजट होगी सजावट के लिए फर्नीचर की शॉपिंग, दिल्ली के इस छिपे हुए बाजार में करें विजिट

Cheapest Furniture Market : अगर आप भी अपने घर तथा ऑफिस को डेकोरेट करने के लिए नया फर्नीचर खरीदने की तैयारी कर रहे है और किसी ऐसे बाजार की तलाश कर रहे है जहां आप बेहद कम कीमत में सबसे अच्छा फर्नीचर  खरीद सके। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उस बाजार के  बारे में जहां आपको काफी कम कीमत में बेहद सजावट के लिए अच्छा सामान मिल जाएगा।
 

HR Breaking News : (Delhi Cane Furniture Market) अपने घर को सजाने के लिए लोग काफी मेहनत करते रहते हैं। दीपावली के इस पावन अवसर पर अक्सर लोग अपने घर को सजाने के लिए काफी तैयारी करने लग जाते हैं। इन दोनों अगर आप भी अपने घर को सजाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो दिल्ली की केन मार्केट आपके लिए सबसे बेस्ट रह सकती है। दिल्ली के इस बाजार में आपको बेंत यानी केन से बने वह सारे आइटम मिल जाएंगे जो आपके घर की सजावट को चार चांद लगा देंगे। 


यहां मिलने वाले प्रोडक्ट्स न केवल किफायती हैं बल्कि उनमें एक हैंडमेड चार्म भी है जो उन्हें खास बनाता है। लोकल कारीगरों की मेहनत, ट्रेंडी डिज़ाइन्स और दिल्ली की hustle-bustle के बीच छिपा यह बाजार एक ऐसी जगह है जहां आपको स्टाइल, सुविधा और बचत तीनों का परफेक्ट कॉम्बो मिलेगा। चलिए जानते है दिल्ली की इस केन मार्केट के बारे में विस्तार से।

 

 

कहां है दिल्ली का केन बाजार ?


अर्जन गढ़ और घिटोरनी मेट्रो स्टेशन (Ghitorni Metro Station) के बीच फुटपाथ पर, लाइन से सात-आठ दुकानें हैं। यह Aya Nagar Market का हिस्सा है, जो बेंत के फर्नीचर, चिक्स और सभी प्रकार की कुर्सियों के लिए फेमस है। इस मार्केट में आपको  घर और रसोई के लिए मूडा स्टूल, बीन बैग और टोकरियां, बेहद सस्ती कीमतों लगभग 500 रुपये या उससे कम में आसानी से मिल सकते हैं।

 

 

डी.लाइट फर्नीचर की दुकान 


इस बाजार (cane market in delhi) के अंदर चलते हुए लास्ट में आपको डी.लाइट फर्नीचर की दुकान दिख जाएगी। ये लाइट्स रंग-बिरंगी रस्सी, जूट और बेंत से तैयार की जाती है। ये लाइट्स आपके बगीचे में चार-चांद लगाने का काम करेगी। खासकर अगर आप इनके चारों ओर फेयरी लाइट्स लगा दें। ये हैंगिंग लाइट्स की कीमत (hanging lights price) 250 रुपये से शुरू हो जाती है।


रसोई के लिए रंग-बिरंगा मूडा स्टूल भी आप यहां से खरीद सकते हैं। इनकी शुरूआती कीमत 250 रुपये है। रंग-बिरंगे धागों से बुने मूड़ा आपको अलग-अलग डिजाइन और आकार के देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार इसकी खरीदारी कर सकते हैं।


अगर आप सामान को स्टोर करने या कपड़ों को धोने के लिए बेंत से तैयार टोकरी या डिब्बे खरीदना चाहते हैं, तो यह बाजार आपके लिए सही साबित हो सकती है। यहां पर मिलने वाले बेम वंशी हस्तशिल्प टोकरी (Bem Vanshi Handicraft Basket) आपके स्टोर रूम या बेड रूम की शोभा बढ़ाने का काम करेगी। 


यहां आपको बेनवंशी हस्तशिल्प, भंडारण डिब्बे, कपड़े धोने की टोकरियां और बेंत से बने ट्रे की अलग-अलग डिजाइन मिल जाएगी। इनकी शुरुआती कीमत की करें तो वह 500 रुपये से शुरू है।

बीन बैग


अगर आप भी अपने घर को बीन बैग से क्लासी लुक (Decorate your home with bean bags) देना चाहते हैं, तो इस मार्केट से उनकी भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां आपको बीन बैग की 50 सालों से चल दुकान मिल जाएगी, जहां से आप बड़े, छोटे, गोल या चौकोर के बीन बैग की एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। 


इन्हें आप चाहें तो अपने हिसाब से भी कस्टमाइज करा सकते हैं। सभी आकार और साइज के बीन बैग की शुरुआती कीमत 350 रुपये है। हालांकि क्वालिटी और साइज के आकार पर इसका प्राइज अलग-अलग हो सकता है।