Delhi cheapest market : ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार, थोड़े से पैसों में कर लेंगे बहुत सारी शॉपिंग
cheapest market : दिवाली का त्योहार करीब आ रहा है और ऐसे में अगर आप बहुत सारी शॉपिंग करना चाहते हैं और बजट कम है तो अब आपको परेंशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको दिल्ली की उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप बेहद कम पैसों में खूब सारी शॉपिंग कर लेंगे। यहां से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।
HR Breaking News - (Delhi cheapest market)। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे भी लोग नए कपड़े पहनने और घर, ऑफिस को सजाने के लिए बहुत सारी शॉपिंग करते हैं। आज बढ़ती महंगाई में सबकुछ इतना ज्यादा महंगा हो गया है कि यह सब आम आदमी के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर आप उन बाजारों की तलाश कर रहे हैं जहां सस्ते में सामान मिल जाए। आज हम आपको दिल्ली के सबसे सस्तो 7 बाजारों (cheapest market) के नाम बताने वाले हैं। यहां पर ब्रांडिंड कपड़े काफी सस्ते में मिलते हैं।
त्योहारों के लिए कपड़े, सजावट का सामान, लक्ष्मी गणेश समेत दिवाली (Diwali 2025) लाइट तक की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको दिल्ली की इन सबसे सस्ती मार्केट को जरूर विजिट करना चाहिए। क्योंकि यहां पर कपड़ों से लेकर घर का सभी तरह का सामान बेहद कम से कम रेट में मिल जाता है।
जीके II एम ब्लॉक मार्केट
जीके II एम ब्लॉक मार्केट (GK II M Block Market) काफी फेमस मार्केट है। यह हमेशा से अपने फेमस रेस्तरां, कॉफी और मिठाई की दुकानों के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको खाने-पीने की हर तरह की चीज मिल जाएगी। यही नहीं, यहां ब्रांडेड कपड़े और घरेलू साज-सज्जा के सामान कम से कम रे में मिल जाता है। यह बाजार मंगलवार के दिन क्लोज रहता है।
कमला नगर मार्केट
कमला नगर मार्केट (Kamla Nagar Market), कॉलेज और स्कूल के स्टूडेंट शॉपिंग के लिए परफेक्ट है। क्योंकि यहां पर उन्हें उनकी जरूरत का सामान जैसे हर ब्रांड की कॉपी वाली शर्ट-टीशर्ट, टॉप-कुर्ते सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। यहां पर ब्रांडिंड सामान भी सस्ते में मिल जाता है। यही नहीं आपको यहां फुटवियर भी मिल जाएंगे। यह बाजार सोमवार को बंद रहता है।
दिल्ली सदर बाजार
दिल्ली का सदर बाजार (Delhi Sadar Bazaar) जैसे ही त्योहारों का सीजन करीब आता है तो यह चर्चा में आ जाता है। त्योहारी सीजन में यहां से लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं। वजह है यहां की भीड़। क्योंकि यह एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यह बाजार रविवार को बंद होता है, क्योंकि यहां पर रविवार को पटरी बाजार लगता है। जहां पर 10 रुपए में भी आपको कई जरूरी सामान मिल जाएंगे। सदर बाजार जाने के लिए आपको तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से जाना होगा। तीस हजारी मेट्रो स्टेशन रेड लाइन पर सदर बाजार का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है।
करोल बाग
करोल बाग (Karol Bagh Market) एक ऐसा बाजार है। जहां पर आपके जूते चप्पल, कपड़े, रसोई का सामान बच्चों के खिलौने, बच्चों की कॉपी किताबें, बच्चों के कपड़ों से लेकर आपको कई प्रमुख मंदिर और खाने के सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट मिलेंगे। यही नहीं बाइक स्कूटी या कार को मॉडिफाई करना है, तो यह मार्केट बेस्ट है। यह बाजार सोमवार को बंद रहता है।
नेहरू प्लेस
नेहरू प्लेस से आप इलेक्ट्रॉनिक (Nehru Place Market) सामान ज्यादा से ज्यादा खरीद सकते हैं, क्योंकि यहां पर हर एक इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी सस्ता मिलता है। धनतेरस के लिए यह बाजार बेस्ट है। इसके अलावा दिवाली शॉपिंग के लिए भी यह मार्केट बेस्ट है। यह बाजार रविवार को बंद रहता है।
सरोजिनी नगर मार्केट -
दिल्ली का सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar Market) एक ऐसा बाजार है। जहां पर ब्रांडेड कपड़े भी सस्ते मिलते हैं और जरूरत का हर एक सामान मिलता है। यह शादी की खरीदारी और त्योहारों का दिल्ली का सबसे बेस्ट मार्केट माना जाता है। यह बाजार रात के 10 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market) के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जहां शादी के सीजन में तो यहां कदम रखने की भी जगह नहीं होती है। चांदनी चौक मार्केट में साड़ी से लेकर लहंगे तक, सूट से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ मिलता है। यह बाजार रविवार को बंद रहता है।
लाजपत नगर मार्केट -
त्योहार की शॉपिंग के लिए लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) भी बेस्ट है। यहां पर शलवार और सूट अच्छी कीमतों पर मिल जाते हैं। हालांकि, लाजपत नगर में आपको चूरनवाले और रेस्टोरेंट सिर्फ़ सोमवार को ही खुले मिलेंगे। यहां से आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।