Delhi में है देश की दूसरी सबसे बड़ी बैग मार्केट, 10 रुपये में मिल जाता है फैशनेबल बैग
Cheap Bag Market : अगर आपको फैशनेबल बैग रखने का शौक है तो ये खबर आपके काफी कम की हो सकती है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार (Best Market For Bag in Delhi) है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही शानदार डिजाइन के बैग मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक ऐसे बाजार भी है जो देश की दूसरी सबसे बड़ी बैग मार्केट में शामिल है। यहां पर सिर्फ 10 रुपये से ही फैशनेबल बैग मिल जाते हैं।
HR Breaking News (Best Market For Bag) दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको फैशनेबल बैग का भरमार मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा बाजार भी है जहां पर आपको मात्र 10 रुपये में ही शानदार डिजाइन (Market For designer Bag) वाले फैशनेबल बैग मिल जाते हैं। दिल्ली का ये बाजार दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा बैग बाजार है। खबर में जानिये इस मार्केट के बारे में पूरी जानकारी।
जानिये कौन सा है ये मार्केट
आज हम आपको जिस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं वो मार्केट सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी हुई है। इस मार्केट का नाम नबी करीम मार्केट है। इस मार्केट (Nabi Karim Market Price Range) के बारे में आपने शायद ही सुना होगा, यह मार्केट अपने सस्ते और फैशनेबल बैग्स के लिए एशिया में काफी जाना जाता है। इस मार्केट के दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैग मार्केट भारत की दूसरे सबसे बड़ी बैग मार्केट है।
मिलती है बैग्स की बंपर वैराइटी
यहां के दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि नबी करीम मार्केट, एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है। यहां आने वाले ग्राहक आपको बिजनेस चलाने वाले दिख जाते हैं। यहां से अपनी दुकान (Nabi Karim Market) के लिए थोक में फैशनेबल बैग लेकर जाते हैं। यहां से आप हैंडबैग, बैकपैक, पाउच, ट्रॉली, चमड़े के सूटकेस, फैंसी पैक, और कई वैरायटी की खरीदी कर सकते हैं। यहां के दुकानदार विशेषकर थोक में ही चीजें बेचते हैं, हालांकि कुछ दुकानदार सिंगल बैग की ही बिक्री करते हैं।
सिर्फ इतने रुपये में मिल जाते हैं बैग्स
नबी करीम मार्केट में बैग्स की कीमत 10 रुपए से शुरू हो जाती है। यहां के कई फैशनेबल बैग्स की कीमत 50 रुपए, 100 रुपए, 150 रुपए से लेकर 400 रुपए तक है। इस मार्केट (Bag Market in Delhi) से आप शादियों में गिफ्ट करने वाले ट्रेंडिंग और फैशनेबल बैग की भी खरीदी कर सकते हैं। इनकी कीमत 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए के बीच में रहने वाली है।
इस वैरायटी को इतनी कम कीमत में देखना आपको दूसरे किसी बाजार में नहीं मिलने वाले हैं। यहां गेस से लेकर वाईएसएल और रीबॉक, (best market for bag in delhi) प्यूमा तक हर ब्रांड के बैग्स मिल जाते हैं। हालांकि एक दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी यहां से बैग खरीदें, तो एक बार कीमत को चेक जरूर कर लें, क्योंकि यहां सभी माल थोक की कीमत में मिल जाता है।
ऐसे पहुंचे नबी करीम मार्केट
नबी करीम मार्केट में पहुंचने के लिए आपको यलो मेट्रो लाइन से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप गेट नंबर 3 से बाहर निकल सकते हैं। किसी भी रिक्शा से आप इस मार्केट (Nabi Karim Market Timing) में 10 मिनट में पहुंच सकते हैं। ये मार्केट सिर्फ रविवार के दिन ही बंद रहती है, हालांकि बाकी के दिनों आप यहां सुबह 9:00 से लेकर रात के 8:00 तक आ सकते हैं।