UP में है दिल्ली गुरुग्राम से भी सस्ती मार्केट, 20 रुपये में मिल जाता है लेडीज सूट

cheapest market in up : त्योहारों का सीजन करीब आ रहा है और ऐसे में अगर आप शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको यूपी के उन बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर दिल्ली की मार्केट से भी बेहद सस्ता सामान मिलता है। यहां से खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं।

 

HR Breaking News - (UP cheapest market)। उत्तर प्रदेश कई महीनो में देशभर में मशहूर है। यहां पर आए साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी अप घूमने का प्लान बना रहे हैं और साथ ही शॉपिंग करने की सोच रहे हैं। लेकिन बजट कम है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश में कई ऐसी मार्केट है, जहां पर दिल्ली के बाजारों से भी सस्ता और अच्छी क्वालिटी का सामान मिलता है।

यूपी में 3500 से अधिक दुकानें -

बता दें की सहारनपुर का रायवाला कपड़ा बाजार एशिया की सबसे मशहूर और बड़ी मार्केट में से एक है। यहां पर लगभग 3500 से ज्यादा दुकानें हैं। इस मार्केट से महिलाओं के सूट 20 में मिल जाते हैं। इस मार्केट (UP cheapest market) से खरीदारी करने के लिए अलग-अलग राज्यों से व्यापारी आते हैं। यहां पर हमेशा भारी भीड़ देखने को मिलती है।

1947 में शुरू हुई थी बाजार -

उत्तर प्रदेश सहारनपुर की रायवाला वाला कपड़ा बाजार (Raiwala Cloth Market) एशिया की नंबर वन मार्केट है। इस मार्केट की शुरुआत 1947 में हुई थी। उत्तर प्रदेश की रायवाला कपड़ा बाजार से खरीदारी करने के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली से लोग आते हैं।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताई अहम बातें -

दरअसल, पाकिस्तान से आने के बाद वहां के व्यापारियों ने रोजी-रोटी कमाने के लिए सहारनपुर में शरण ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सहारनपुर में कुछ पैसे लगाकर अपना कारोबार शुरू किया। उन्होंने कपड़ा व्यापार का छोटे स्तर पर बाजार लगना शुरू किया। उन्होंने कपड़ों की कीमत बेहद कम रखी। जिसके चलते बहुत कम समय में ही यह मार्केट पूरे एशिया में मशहूर हो गई।

पाकिस्तान के व्यापारियों ने शुरू की मार्केट -

व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कपड़ा मार्केट (Cloth Market) के मुख्य संरक्षक राधेश्याम नारंग का कहना है कि सहारनपुर का कपड़ा दुनिया भर में मशहूर है। 1947 के बाद पाकिस्तान से विभाजन होने के बाद वहां के व्यापारियों ने सहारनपुर में कपड़ों का बाजार शुरू किया था।

20 रुपये में मिल जाते हैं महिलाओं के घर -

व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम नारंग का कहना है की आजादी के बाद विकसित हुई रायवाला कपड़ा बाजार (Raiwala Cloth Market) का विस्तार अब तेजी से हो रहा है। अब रायवाला कपड़ा बाजार 3500 से अधिक दुकानें हैं। यहां से खरीदारी करने के लिए बड़े-बड़े राज्यों से लोग आते हैं। इस बाजार बिना त्यौहार के भी भारी भीड़ देखने को मिलती है।

विदेशों में भी है फैसम

रायवाला कपड़ा बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां पर महिलाओं के सूट केवल 20 रुपये में मिल जाते हैं, जिसके कारण यह बाजार देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है। अगर आपका बजट कम है और अच्छी खासी शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप राय वाला कपड़ा बाजार में विकसित कर सकते हैं।