Delhi Mobile Market : अब सस्ते फोन खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल की जरूरत नहीं, दिल्ली की इस मार्केट में मिलेंगे हर कंपनी के सबसे सस्ते मोबाइल

Delhi Mobile Market : दिल्ली के कई ऐसे मार्केट है, जो अपनी खास चीजों के लिए दुनियाभर में प्रचलित है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी है, जहां पर आप हर कंपनी के सबसे सस्ते मोबाइल को लेकर सकते हैं। अब आपको सस्ते फोन (Delhi Mobile Market ) को खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल की जरूरत का इंतजार नहीं करना पड़ेग। आप इस मार्केट में बेहद सस्ते में फोन खरीद सकते हैं।

 

HR Breaking News : (Delhi Mobile) आज के डिजिटल युग में फोन अब लोगों की जरूरत का एक हिस्सा बन गया है। हर कोई कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहता है। इस वजह से हर दिन मार्केट में हर हफ्ते फोन कंपनियों की ओर से नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का एक बाजार ऐसा है, जहां आप हर कंपनी के फोन सस्ते दामों पर ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इस मोबाइल मार्केट (Delhi Phone market ) के बारे में।

 

 

कौन सा है दिल्ली में ये मार्केट


 दिल्ली का ये मार्केट गफ्फार मार्केट (Gaffar Market Karol Bagh)के नाम से जाना जाता हैं। ये मार्केट दिल्ली के करोलबाग में स्थित है।यहां पर एक दुकानदार ऐसे भी है, जो तकरीबन 18 साल से अपनी दुकान चला रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हम यहां 2 सैमसंग के फिलिप 5 मॉडल के सेकंड हैंड फोन देते हैं, तो आपको यहां एक्सचेंज ऑफर भी मिलते हैं। 

एक्सचेंज ऑफर का ले सकते हैं फायदा


आप यहां से एक्सचेंज में आराम से सेकंड हैंड आईफोन 15 प्रो (second hand iPhone 15 pro price) मैक्स घर ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको हमें 5 से 10 हजार रुपए और देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा की आप किसी भी फोन के एक्सचेंज (phone exchange offer) में कर सकते हैं। बस सिर्फ इसके लिए हमें फोन की वारंटी और कंडीशन को देखना होगा, जिसके मुताबिक एक्सचेंज या फिर आपको हम उस फोन के कितने पैसे देंगे।  ये सब चीजें वारंटी और कंडीशन के हिसाब से तय की जाएंगी।

जानिए क्या होगी इस मार्केट में सेकंड हैंड फोन के रेट


दुकानदार काकहना है कि यहां पर इस वक्त सेकंड हैंड आईफोन (second hand iPhone Price) 6 और 7, 4 हजार रुपए में मिलने लग जाते हैं। आईफोन 15 के की बात करें तो ये फोन इस समय में मार्केट में 15, 65 हजार रुपए का है। किंतु यहां पर एक महीने पुराना आईफोन 15 गारंटी में 55 हजार तक का दे देंगे। वहीं, आईफोन 15 प्रो, जो लगभग एक से डेढ़ महीने पुराना है, वह सेकंड हैंड आप इस मार्केट (second hand Mobile market) में 95 हजार रुपए का ले सकेंगे।

ऐसे पहुंच सकते हैं गफ्फार मार्केट 


आप ब्लू लाइन से करोल बाग (Gaffar Market Karol Bagh) मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ही स्टेशन से बाहर निकलते ही रिक्शा लेकर आप गफ्फार मार्केट तक आसानी से पहुंच सकते हैं। आप इस मार्केट में पैदल भी जा सकते हैं। बता दें कि दिल्ली का यह मार्केट (Delhi market) सिर्फ रविवार के दिन बंद रहती है। आप इस मार्केट में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं।