Delhi : देश की राजधानी में इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते बादाम, अखरोट, काजू, पिस्ता, किशमिश, रेट सुनते ही लोग भर लेते हैं थैले

Delhi Dry Fruits Market : ड्राई फ्रूट का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद तो होता है लेकिन इनकी हैवी कीमत होने के कारण सब लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की राजधानी दिल्ली कि उसे जगह के बारे में जहां सबसे सस्ते काजू और बादाम मिलते हैं। दिल्ली की इस मार्केट से लोग ड्राई फ्रूट्स के थैले भर कर ले जाते हैं। इस मार्केट में 6 हजार से अधिक दुकानें हैं। देश में इतना बड़ा बाजार कोई दूसरा नहीं है।
 

HR Breaking News : (Cheapest Dry Fruits Market) सेहत के लिए काजू, बादाम बहुत फायदेमंद होता है। हर कोई ड्राई फूट्स के सेवन की सलाह देता हैं। हालांकि काजू बादाम की कीमतें बहुत महंगी होने के कारण इसे खरीद पाना इतना भी आसान नहीं होता। बाजारों में काजू-बादाम 1000 से 1500 रुपये किलो के भाव में बिकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली (Delhi) के उन बाजारों के बारे में जहां  सबसे सस्ते बादाम, अखरोट और काजू मिलते है।

 


 

दिल्ली की इस मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स  का सबसे बड़ा बाजार दिल्ली का खारी बावली (Khari Baoli of Delhi) और लाजपत राय मार्केट माना जाता हैं। यह सस्ते और अच्छे ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) के लिए फेमस है। वही इसे एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार माना जाता है, जिसका एक बड़ा हिस्सा सिर्फ सूखे मेवों का बाजार लगता है।


चांदनी चौक (Chandni Chowk) में भी कुछ दुकानें हैं जहाँ ड्राई फ्रूट्स बेचे जाते हैं, लेकिन थोक में खरीदारी के लिए खारी बावली अधिक सही स्थान है। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न दुकानों और विक्रेताओं से कीमतों की तुलना करके अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं।


खारी बावली यह बाजार (Dry Fruits Market) ड्राई फ्रूट्स, मसालों और अन्य खाद्य वस्तुएं के लिए एक प्रमुख थोक केंद्र है। यहां आपको विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, मुनक्का, छुहारा, पिस्ता और खजूर आदि उचित दामों पर मिल जाते हैं।

 

 


लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) दिल्ली का एक और लोकप्रिय थोक बाजार है, जहां सूखे मेवे लिए फेमस हैं। यहां नट्स, सूखे फल और अन्य ड्राई फ्रूट्स की एक विस्तृत श्रृंखला थोक और खुदरा दोनों कीमतों पर मिलते है। इस बाजार में कई खुदरा विक्रेता हैं, जो बादाम, किशमिश, अखरोट, अंजीर आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स उचित दामों पर मिलते हैं।

​खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स के इतने हैं रेट


खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स कीमतें अनुमानित कीमतें इस प्रकार हैं:- बादाम: 600 – 1500 रुपये प्रति किलो, काजू: 600 से 1000 रुपये प्रति किलो, किशमिश: 200 – 700 रुपये प्रति किलो, अखरोट: 640 – 1200 रुपये प्रति किलो, पिस्ता: 1000 रुपये प्रति किलो, अंजीर: 1100 रुपये प्रति किलो, मुनक्का: 800 रुपये प्रति किलो वहीं ब्लूबेरी: 1500 रुपये प्रति किलो का रेट है। 

खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) और चांदनी चौक पहुंचने के लिए चांदनी चौक मेट्रो उतरकर पहुंचा जा सकता है वही लाजपत नगर माकेट पहुचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो उतरकर जाना पडता हैं।  

 

चांदी चौक मार्केट


दिल्ली में चांदनी चौक एक बहुत बड़ी मार्केट है। जहां कपड़ों के अलावा ड्राई फ्रूट्स के लिए भी कई बड़ी दुकानें हैं, आप यहां पर कम दाम में ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा चांदनी चौक की मार्केट मसालों के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर दुकानों के हिसाब से रेट तय होते हैं, जिनके सामान की क्वालिटी में भी अंतर होता है। आप इस बाजार में भी थोक और रिटेल के भाव में ड्राई फ्रूट्स खरीदे जा सकते हैं।

 

सदर बाजार


दिल्ली का सदर बाजार (Sadar Bazaar) भी थोक के सामान के लिए जाना जाता है। सदर बाजार में बाकी सामान के साथ ड्राई फ्रूट्स भी किफायती दाम पर मिलते हैं। हालांकि यहां पर ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग थोक में करने के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि यहां से ज्यादातर व्यापारी काजू बादाम खरीदते हैं। अगर आप बड़ी मात्रा में खरीदारी करना चाहते हैं तो उससे यहां पर काफी रुपये बचाए जा सकते हैं। 

 

लाजपत राय मार्केट 


लाजपत राय बाजार दिल्ली का एक और लोकप्रिय थोक बाजार है, जहां सूखे मेवे लिए फेमस हैं। यहां नट्स, सूखे फल और अन्य ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) की अलग अलग वैरायटी थोक और खुदरा दोनों कीमतों पर मिलते है। इस मार्केट में कई खुदरा विक्रेता हैं, जो बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, अंजीर आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स काफी कम रेट पर मिल जाएंगे। 

इस मार्केट में भी मिलते हैं सस्ते काजू बादाम


दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी सस्ते ड्रायफ्रूट मिलते हैं। बता दें, घंटाघर ड्राई फ्रूट की काफी पुरानी मार्केट है। यहां थोक और खुदरा दोनों ही रूप से आप खरीदारी कर सकते हैं। बाजार के मुकाबले इस मार्केट में काजू बादाम की कीमतों में 200-250 रुपए का ही फर्क देखने को मिलता है। जैसे अभी ड्राई फ्रूट मार्केट में काजू 800 रुपए किलो, बादाम 900 रुपए और पिस्ता 1200 रुपए किलो है।

वहीं, इस मार्केट में पिस्ता की बात करें तो ये 1400 रुपए, काजू 700 रुपए और बादाम 800 रुपए किलो है।