Delhi Tour : थोड़े समय में देखनी है दिल्ली की सारी जगहें तो ऐसे करें दिल्ली का टूर प्लान
HR Breaking News : (Delhi Tourist Place) दिल्ली भारत की राजधानी है, जो अपने ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक महत्व और आधुनिक आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली में घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। कई लोग घूमनें को प्लान तो करते है लेकिन उनके पास समय बहुत कम होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आपको थोड़े समय में दिल्ली की सारी जगहें देखनी है तो आपको किस तरह टूर प्लान करना चाहिए।
दिल्ली में शॉपिंग से लेकर ऐतिहासिक इमारतें भी देखने के लिए मिल जाती हैं। वहीं अगर दिल्ली के बाहरी इलाकों में जाएंगे तो थोड़ा नेचर के नजारे भी मिल जाएंगे। आइए जानते है कि किस तरह टूर प्लान करके आप बेहद कम समय में सारी दिल्ली देख सकते है।
1) Humayun's Tomb
अगर आप दिल्ली की हर ऐतिहासिक इमारत (historical building in Delhi) को देखना चाहते हैं तो हुमायूं का मकबरा (Humayun's Tomb) जरूर देखें। इस जगह को घूमने के साथ शुरुआत करें। एक दिन में आप कई सारी जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। निजामुद्दीन में बने इस मकबरे को देखने के साथ दूसरी जगह एक्सप्लोर करें।
2) Connaught Place
हुमायूं के मकबरे को घूमने के बाद फटाफट कनॉट प्लेस पहुंच जाएं। दिल्ली की इस फेमस मार्केट और आसपास को एक्सप्लोर कर लें।
3) Safdarjung's Tomb
मुगलकाल की ऐतिहासिक इमारतों (Historical building of the Mughal period) को देखना चाहते हैं तो लोधी रोड पर बने इस मकबरे को जरूर देख लें।
4) old fort
आगे बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बने इस पुराने किले को जरूर देख लें। साथ ही इसमे बने म्यूजियम की भी सैर कर लें। पुराने किले के पास ही बोट राइड भी होती है और इसका लुत्फ भी उठाया जा सकता है।
5) Red Fort
आगे बढ़ने के साथ दिल्ली के फेमस लाल किला की सैर करें। 17वीं सदी के इस मुगल काल के किले में देखने के लिए काफी कुछ है। क्योंकि, ये किला काफी बड़ा है तो इसे घूमने में टाइम लग सकता है। यहां पर शाम को साउंड एंड लाइट शो भी होता है।
6) Jama Masjid
लाल किला के सामने बने जामा मस्जिद को भी जरूर देख लें।
7) India Gate, War Memorial
शाम के समय दिल्ली घूमना है तो इंडिया गेट और पास ही बने वॉर मेमोरियल को भी देख लें।
8) Qutub Minar
अब दिल्ली आए हैं तो कुतुबमीनार को देखें बगैर ना रह जाएं। क्योंकि ये साउथ दिल्ली के मैहरौली में बना है। तो यहां पर सबसे आखिरी में जाना अच्छा होगा। जिससे कि आप पूरी दिल्ली की इन सारी जगहों को कम समय में एक्सप्लोर कर सकें।